Showing posts with label पुलिस. Show all posts
Showing posts with label पुलिस. Show all posts

Friday, October 13, 2023

पुलिस मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर।बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के उद्देश्य से पुलिस मॉडर्न स्कूल में 'नेशनल ट्रेन योर ब्रेन ' के अवसर पर विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणित व विज्ञान विषयों पर आधारित विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा प्रदर्शनी का निरीक्षण कर छात्रों द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रोजेक्ट का अवलोकन कर प्रशंसा की गयी तथा छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अपना लक्ष्य बना कर उसके लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया। एसएसपी द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि गणित व विज्ञान आधारित ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। बच्चों के विकास के लिए इस तरह के समारोह आवश्यक हैं जिससे बच्चों में विज्ञान की वास्तविक समझ का विकास हो सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पुलिस मॉडर्न स्कूल के अध्यापकगण उपस्थित रहे।