Showing posts with label कावड़. Show all posts
Showing posts with label कावड़. Show all posts

Wednesday, July 12, 2023

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा कावड़ सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा गत वर्षो की भांति अहिल्याबाई चौक चर्च मार्केट में विशाल कावड़ सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,जिला उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी द्वारा कांवड़ सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला,पूर्व चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्र शर्मा,चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप,विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिजेंद्र पाल,भाजपा नेता सुनील तायल,श्री मोहन तायल,व्यापारी नेता संजय मिश्रा,विक्की चावला,हरिओम शर्मा,द्वारा विधिवत पूजन कराकर शिविर का शुभारंभ किया गया,इस दौरान समस्त अतिथियों द्वारा शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भोले भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराते हुए सेवा की गई,कांवड़ सेवा शिविर में अनेकों तरह के व्यंजन प्रसाद के रूप में भोले भक्तों को वितरित किए गए, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण जैन द्वारा किया गया, 
शिविर में संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,नगर उपाध्यक्ष कमल कांत शर्मा,अनिल सिंघल,शिवकुमार सिंघल,भूरा कुरेशी,डॉक्टर शौकी,विजय प्रताप, विजय कुच्छल,राहुल त्यागी,रमन शर्मा,रवि शर्मा,सुखबीर सिंह,विशाल जैन,अभिलक्ष मित्तल,मयंक गोयल, सरिता सिंघल,मनोज मित्तल,उज्वल मित्तल,तुषार जैन,राजकुमार,नितिन, शुभ सिंघल,रामकिशन प्रजापति,रियासत अली,अमित मित्तल,ध्रुव शर्मा,निखिल,वैभव, इशिका भारद्वाज,राधिका,प्रेरणा, वर्तिका,गोविंद कश्यप,राजीव त्यागी, मंजू,राजेंद्र बजाज,गौरव,सोनू ,राजेश पाल,पारस द्वारा सेवा करते हुए शिव भक्त कावडियो को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया प्राचीन सम्भलहेडा शिव मदिंर मे जलाभिषेक।


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जौली से भूमाहेडी गंगनहर मार्ग का निरीक्षण किया गया‚ जिसके तहत वहां पर लगे सभी शिविरो का भी जायजा लिया गया। इसी के तहत वहां पर उपस्थित भक्तो से वार्तालाप के दौरान उनसे शिवरों में उपलब्ध सुविधाओ के बारे मे चर्चा की गयी।
निरीक्षण के दौरान सभी भक्तो के लिये भोजन व्यवस्था‚ विश्राम स्थल व पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया गया। कांवड़ मार्ग पर भी जगह— जगह लाईटे‚ सी०सी०टी०वी० कैमरो व साफ—सफाई  आदि की व्यवस्था को भी दुरूस्त पाया गया। 
इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्भलहेडा प्राचीन शिव मंदिर मे शिवलिंग पर जलाभिषेक कर तत्पश्चात दूधाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की व  सम्भलहेडा शिव मंदिर की तैयारियों का निरीक्षण किया। 
 सम्भलहेडा शिव मंदिर मे निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर मे बड़ी संख्या में आने वाले सभी शिव भक्तो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।उक्त निरीक्षण मे तहसीलदार जानसठ सहित संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

शिव भक्तों की सेवार्थ अमेटी परिषद ने लगाया कावड़ सेवा शिविर।

शिवभक्तों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य: अभिलक्ष मित्तल
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा शिवभक्त कावड़ियों के सेवार्थ एक कावड़ सेवा शिविर का ह्रदय स्थल शिव चौक पर किया गया।
भारी संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिविर का लाभ उठाया गया तथा शिविर में हलवा प्रसाद का वितरण अमेटी परिषद द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ किया गया।
इस आयोजन की उपस्थित जनसमूह द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई। शिविर में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवम वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल का सानिध्य भी अमेटी परिषद को प्राप्त हुआ। कावड़ सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय संयोजक श्री सुशील कुमार संगल,श्री अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने कहा की धर्म नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जनपद में पहुंच रहे कावड़ियों का मुजफ्फरनगर की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत है।इस स्वागत की श्रंखला में आज परिषद द्वारा भोलो के सेवा के लिए कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव मितिन मित्तल द्वारा उपस्थित अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में शिवभक्त कावडियो द्वारा गर्मा गर्म हलवा के प्रसाद का भी लुत्फ उठाया गया।इस अवसर पर अतिन संगल,नवनीत मित्तल,अमित तायल,मयंक गोयल,शलभ गर्ग,अंशुल जैन,अतुल अग्रवाल,सौरभ मित्तल,सचिन सिंघल,विनय अग्रवाल,अंशुल गोयल,शिप्रा गोयल,प्रिय अग्रवाल,गौरव गर्ग,नितिन गोयल,नमन गर्ग सहित काफी संख्या में अमेटी जन उपस्थित रहे।

बिना साइलेंसर मोटरसाइकिल से हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों की लगातार सीज हो रही मोटरसाइकिलें..।

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और हरिद्वार पुलिस भी सजगता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है। हरिद्वार पुलिस ने बिना साइलेंसर हरिद्वार आ रही मोटरसाइकिलों का चौकी मण्डावर पर चालान करते हुए 10 मोटर साइकिलें व 01 स्कूटी सीज की। कार्यवाही लगातार जारी है।
हरिद्वार पुलिस सभी "प्रिय भोलों" से अपील करती है कि कृपया व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें और यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपना वाहन चलाएं साथ ही अपनी मोटरसाइकिलों के साइलेंसर निकालकर ना आएं।

Tuesday, July 11, 2023

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा शिव भक्तों को खीर के प्रसाद का वितरण।

मुजफ्फरनगर। शिव चौक गोल मार्केट में वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट हरिद्वार परिवार द्वारा शिवभक्तों की लगातार चल रही सेवा के क्रम में खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कावड़ियों ने इतने सरल स्वभाव से प्रसाद ग्रहण किया गया।  जिसको देखकर आस पास बैठे व्यक्तियों ने भी श्रद्धा से नमन किया। प्रसाद को ग्रहण कर यात्रियों ने इस कार्य की खूब जमकर सराहना की उपस्थित सज्जनो ने जो मेहनत की उसका परिणाम सुनकर उत्साह से भर गये। सहयोगी संस्था की कोषाध्यक्ष सोनिया देवी,भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव संगम,एड कृष्णपाल, मांगेराम,योगाचार्य दीपक,निशांत,भूपेन्द्र प्रजापति,वीरपाल आदि मौजूद रहे।
हमारे ऋषियों ने कहा है -
योजनानां सहस्राणि
          *शनैर्गच्छेत्पिपीलिका ।*
*अगच्छन् वैनतेयोऽपि* 
          *पदमेकं न गच्छति ।।*
धीरे धीरे चलकर चिंटी हजारो योजन पार कर जाती हैं । किन्तु चलने की ईच्छा न रखने वाला गरुड एक कदम भी आगे नहीं बढ पाता ।

स्वामी यशवीर महाराज का हुआ स्वागत।

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के शिविर में शिविर संचालक अरुण प्रताप, संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ, रमन शर्मा, सुखवीर सिंह, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, पवन मित्तल, डॉ कुलदीप पाल, डॉ संजीव शर्मा, पंकज त्यागी, श्रवण श्राफ और अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वामी यशवीर जी महाराज का किया गया स्वागत व माल्यार्पण करके महाराज जी को धन्यवाद दिया क्योंकि यशवीर जी महाराज द्वारा हिंदी देवी देवताओं के नाम पर चलाए जा रहे होटलों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही कराई जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने शिव भक्त कावडियो को किये फल वितरित एवं पुष्प वर्षा।


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (सर्व) प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी, जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि के नेतृत्व मे अहिल्याबाई चोक पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावडियो भाईयो के ऊपर पुष्प वर्षा की गयी एवं सावन के पावन दिन सोमवार जिसमे अधिकांश भोले व्रत रखते हैं इस लिए कावडियो को फल वितरित किये गये , प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन के पावन दिनो मे करोडो कांवड़िया हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने क्षैत्रो मे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं , सावन मे सोमवार के दिन अधिकांश कांवड़िया व्रत रखकर चलते रहते हैं इसी संदर्भ मे आज भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने कांवड़ियों को फल वितरित किए एवं पुष्प वर्षा की , इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेश नन्दन बाल्मीकि, संजय रेलवे , मोहित मखियाली , सुरेश कुमार बारी, तरूण , अक्षय कोरी, के साथ साथ छोटे बच्चो में वशं बाल्मीकि, मिष्टी बाल्मीकि, वैष्णवी तायल , मानवी राज , पलक आदि ने भगवान भोलेनाथ के भक्तो के उपर पुष्प वर्षा एवं फल वितरित करके  सेवा की।