Showing posts with label partibha. Show all posts
Showing posts with label partibha. Show all posts

Sunday, September 24, 2023

हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड के फाउंडर/डायरेक्टर ने दी वेद प्रकाश शर्मा को बधाई।

मुजफ्फरनगर।
दिल्ली से पधारे संपूर्ण भारत ख्याति प्राप्त,, हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड,, के फाउंडर/डायरेक्टर मदन कुमार ने शिहान वेदप्रकाश शर्मा को 40 वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न होने और पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट्स, के साथ ही युवक/युवतियों छात्र-छात्राओं छोटे बच्चों को लाखों की संख्या में आत्मनिर्भर बनाने तथा इस उम्र में भी कड़ी मेहनत और लगन से बुलंदियों पर कायम रहने पर बधाई दी तथा उन्होंने राजधानी दिल्ली में जल्द होने वाले उच्च स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया
आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर पधारे डायरेक्टर  मदन कुमार ने सभी आधुनिकतम उपकरणों एवं सुविधाओ से सुसज्जित कराटे अकेडमी को सर्वश्रेष्ठ बताया तथा अल्फा वारियर्स जिम की भी प्रशंसा करते हुए कराटे खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने उन्हें पट्टिका तथा सैनसाई अभिषेक शर्मा ने मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया।

Wednesday, August 9, 2023

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज की मार्शल आर्ट टीम को सर्टिफिकेट ओर मैडल देकर सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरनगर।
होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज की मार्शल आर्ट टीम को सर्टिफिकेट ओर मैडल देकर सम्मानित किया गया
जनकपुरी दिल्ली में हुए 9वां सिम्ना मार्शल आर्ट इंडिपेंडेंस कप 2023 का आयोजन हुआ, जिसमें मुजफ्फरनगर जड़ौदा से होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के होनहार  छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें 5 गोल्ड मेडल 4 सिल्वर मेडल प्राप्त कर  अपने स्कूल का नाम रोशन किया, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रवेंद्र दहिया, कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी, ओर  मुजफ्फरनगर से समर्पित युवा समिति के सम्मानित सदस्य सभासद अमित मोहन, पटपटिया, दिनेश कुमार ,राजकुमार, सचिन ने गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी छात्र हर्षित गुप्ता, दिव्यांश, आर्यन सैनी, लक्ष्य नायक, परी, वह अनंत कुमार, अर्चित सैनी, यश सैनी, युग को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित करके हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करके आशीर्वाद दिया इस मौके पर स्कूल से नितिन बालियान, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, सतकुमार राधे श्याम, शुभम कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार सिसोदिया, आदि अध्यापक उपस्थित रहें।

Friday, July 21, 2023

11वीं आगरा समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर के खिलाड़ी भी करेंगे प्रतिभाग।

कानपुर नगर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा द्वारा दिनांक 22 व 23 जुलाई 2023 को हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा में 11वीं आगरा समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसमें कानपुर तायक्वोंडो विकास संघ व दिपांजली स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम भी प्रतिभाग करेगी।
खिलाड़ियों का विवरण:-
1. अहम शर्मा, बालक कैडेट वर्ग
2. अरनव सिंह, बालक जूनियर वर्ग
3. अभय शुक्ला, बालक सीनियर वर्ग
4. ऋषिका शर्मा, बालिका जूनियर वर्ग
टीम मैनेजर: सिद्धार्थ शर्मा
टीम कोच: पारस सिंह
उपरोक्त खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, डॉ० ए.के. शुक्ला जो अभी कानपुर देहात, जिला चिकित्सालय में ई. एन. टी सर्जन के रूप में कार्यत है उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया और संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और संघ के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, रचित, मनीष, अंजली, शुभम आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।