कानपुर नगर। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा द्वारा दिनांक 22 व 23 जुलाई 2023 को हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा में 11वीं आगरा समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा जिसमें कानपुर तायक्वोंडो विकास संघ व दिपांजली स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम भी प्रतिभाग करेगी।
खिलाड़ियों का विवरण:-
1. अहम शर्मा, बालक कैडेट वर्ग
2. अरनव सिंह, बालक जूनियर वर्ग
3. अभय शुक्ला, बालक सीनियर वर्ग
4. ऋषिका शर्मा, बालिका जूनियर वर्ग
टीम मैनेजर: सिद्धार्थ शर्मा
टीम कोच: पारस सिंह
उपरोक्त खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में कानपुर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, डॉ० ए.के. शुक्ला जो अभी कानपुर देहात, जिला चिकित्सालय में ई. एन. टी सर्जन के रूप में कार्यत है उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया और संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और संघ के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, रचित, मनीष, अंजली, शुभम आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।