Friday, July 21, 2023

एसएसपी द्वारा पुलिस बल को शुक्रताल स्थित कार्यक्रम स्थल पर ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थानाक्षेत्र भोपा स्थित शुक्रताल में दिनांक 22.07.2023 को माननीय मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। एसएसपी द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.