Showing posts with label प्रतिभा. Show all posts
Showing posts with label प्रतिभा. Show all posts

Sunday, July 9, 2023

दिव्यांग डांसर गोल्ड मेडलिस्ट को डी.एम व एस.एस.पी ने सम्मानित किया।


मुजफ्फरनगर। मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने सम्मानित किया मैजिक डांस एकेडमी के द्वारा दो दिवसीय इंटरनेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स  कंपटीशन नेपाल काठमांडू में भारत का नाम रोशन करने पर  2 गोल्ड मेडल 5 सिल्वर मेडल 1 ब्रांच मेडल कई देशों के बीच में हुआ जबरदस्त डांस कंपटीशन में जीता , विदेशी धरती पर देश का तिरंगा लहराया भारत माता की जय ,वंदे मातरम से त्रिभुवन यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम हॉल गुंजायमान हो गया जनपद मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी महोदय व  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  महोदय जनपद मुजफ्फरनगर ने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई) की प्रशंसा की जो दिव्यांग बच्चों को निशुल्क विशेष डांस की ट्रेनिंग निशुल्क देते हैं।