Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Wednesday, June 19, 2024

पीएस पंडित एंटरटेनमेंट चैनल के लिए लघु फिल्म आत्म सम्मान की शूटिंग शुरू, फिर आएंगे विकास बालियान पिता की भूमिका में नजर।

पीएस पंडित एंटरटेनमेंट चैनल के लिए लघु फिल्म आत्म सम्मान की शूटिंग शुरू, फिर आएंगे विकास बालियान पिता की भूमिका में नजर।
भले ही इस वक्त झुलसा देने वाली भयंकर गर्मी पड़ रही हो मगर देहाती फिल्म इंडस्ट्री के कदम यह तेज धूप भी नहीं रोक पा रही है फफराना गांव में पीएस पंडित एंटरटेनमेंट चैनल के लिए प्रवेश शर्मा और ज्योति शर्मा द्वारा निर्मित  लघु फिल्म आत्म सम्मान की शूटिंग तेजी से चल रही है। 
फफराना  गांव के लोग भी देखकर अचंभित है की तपती दोपहरी में बिना छाया के 47 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान के बीच लगातार कैमरे से दृश्य कैद किया जा रहे हैं और अदाकार अपनी अदाकारी का प्रदर्शन भयंकर गर्मी और पसीनो के बीच कर रहे हैं और यही बताता है की फिल्म लाइन भले ही चकाचौंध से भरपूर हो मगर जब फिल्म बनती है तो शूटिंग के दौरान तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों में भी कलाकार और टेक्नीशियन टीम काम करती हैं। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसके दो बेटे जयंती नामक एक महिला के आत्म सम्मान के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करतेऔर उसे न्याय दिला कर ही मानते हैं।
इस फिल्म में देहाती फिल्म इंडस्ट्री के वरिष्ठ कलाकार विकास बालियान पिता की भूमिका में एक बार फिर नजर आएंगे। उनकी भूमिका बेहद दमदार है। विकास बालियान के लाखों फॉलोअर है जो उन्हें पिता, सरपंच, प्रधान के रोल में देखना पसंद करते हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने चौकीदार फिल्म में मोदी जैसा किरदार निभाया था। उनकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
फिल्म में विकास बालियान के साथ बॉलीवुड कलाकार बल्लू त्यागी, प्रवीण शर्मा उर्फ चुलबुल पांडे, प्रवेश शर्मा, देव यादव, ज्योति शर्मा,  कीर्ति सिरोही, जिया गर्ग, सन्नू राजा, मिंटू शर्मा, सरणवीर सिंह, चंद्र भूषण, सागर,  ममता ठाकुर, रिंकू रंगीला, मुकेश चौधरी, सुखराम सिंह, कुलविंदर चौधरी उर्फ बिल्ला, मोहित चौधरी, सौरभ लक्सर, मुखराम, ममता ठाकुर भी है।
मेकअप मैन रिंकू रंगीला और संदीप है। सिनेमेटोग्राफर जाने माने केमरामैन/ एडिटर कन्हैया बघेल और असिस्टेंट केमरामैन गुड्डू मेरठी है। फिल्म के डायरेक्टर देव कुमार यादव है और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शेंकी अग्रवाल है।
फिल्म की पटकथा  कुमार देव ने ही लिखी है। फिल्म में प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर रतन जानू का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। 
यह फिल्म फफराना गांव में शरणवीर सिंह की देखरेख में बन रही है, फिल्म के निर्माण में मोहित चौधरी, कुलविंदर सिंह उर्फ बिल्ला इत्यादि का भी योगदान है। फिल्म में समाज को संदेश देने वाले कई दृश्य है फिल्म में एक गाना  भी है। फिल्म जल्द ही बस पंडित एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज की जाएगी। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। विकास बालियान लगभग 8 महीने के बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। उल्लेखनीय है कि पैर के लिगामेंट टूटने और बाद में पेन क्रियाटाइटिस का अटैक आने के बाद वह शूटिंग से दूर ही रहे हैं। हालांकि इसी बीच उन्होंने अपना वाणी रिकॉर्ड्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिसमें किसानों के ऊपर 12 मिनट का अन्नदाता गाना भी रिलीज हुआ जो कि किसानों के ऊपर अब तक का सबसे अलग गीत है।