Showing posts with label प्रशासनिक. Show all posts
Showing posts with label प्रशासनिक. Show all posts

Thursday, July 18, 2024

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं एम डी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ईशा दुहन ने अधिकारियों संग किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण।


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं एम0डी0 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ईशा दुहन ने अधिकारियों संग कांवड यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होने सिसौना, मदीना चौक, अहिल्याबाई चौक, शिवचौक, बझेडी, बरला, छपार, पुरकाजी, भूराहेडी चैकपोस्ट आदि स्थानो पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा श्रावण माह प्रारंभ होने में तीन दिन शेष है। सभी संबंधित विभाग एवं अधिकारी अलर्ट मोड पर आ जाएं। कांवड यात्रा को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना तथा शिवभक्त कांवडियो को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना हम सभी का दायित्व है। निरीक्षण केे दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि कांवड यात्रा से सम्बन्धित रूट पर बेरीकेटिंग, सडको की मरम्मत एवं विद्युत तारो का कार्य, विद्युत पोल पर शीट, ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग आदि महत्वपूर्ण कार्य प्रत्येक दशा में आगामी दो दिनो में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ताकि कांवडियो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने कहा कि कांवड शिविर बाएं ओर स्थापित किये जाये जिससे किसी कांवडियां को रोड पार करने की कठनाई न हो। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए
कावड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश श्री अनिल कुमार द्वारा कावड़ यात्रा से संबंधित की गई व्यवस्थाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, ए एम ए जिला पंचायत, सहित संबंधित  अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Wednesday, July 10, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने नव नियुक्त लेखपालों को दायित्व निर्वहन के लिए कराया कर्तव्यबोध।

मुजफ्फरनगर। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत 7720 पदों पर चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये, जिसका संजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर मोनालिसा जोहरी की उपस्थिति में नव नयुक्त लेखपालो सहित देखा गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने बधाई देते हुए कहा कि सभी नव नयुक्त लेखपाल राजस्व विभाग के साथ-साथ सम्पूर्ण प्रशासनिक ढांचे की नीव एवं महत्वपूर्ण कडी है, इसलिये अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए संवेदनशीलता एवं लगन और ईमानदारी के साथ कार्य करे। राजस्व से संबंधित अधिनियमों एवं नियमावलियों का गहनता से अध्ययन करते हुए शासन एवं प्रशासन की अपेक्षानुसार नियमों के दायरे में रहते हुए कार्य करें। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि आप अपने पद पर पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यो का निर्वहन करे, साथ ही समय का अनुपालन करे । आम-जन की समस्याओ का निष्पक्षता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करे। 
जनपद की चारो तहसीलो में 45 लेखपाल न्युक्त किये गये, जिनको मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा न्युक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Friday, June 21, 2024

ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी मैनेजमेन्ट सिस्टम प्रमाणन से जिला कारागार मुज़फ्फरनगर को नवाजा गया।



मुज़फ्फरनगर।
मुज़फ्फरनगर जेल एक बार फिर से जबरदस्त चर्चा में आ गयी है, इस बार मुज़फ्फरनगर जेल देश की नंबर वन जेल बन गई है जो रिश्वत मुक्त जेल के खिताब से नवाजी गयी है, यह वाकई मे बहुत बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है जो जेल बदनाम और कुख्यात रहती थी वह आज इतनी विख्यात हो चुकी है कि देशभर में चर्चा का विषय बन गई, बडा़ खिताब आज इसको मुज़फ्फरनगर जिलाधिकारी की गरिमामयी उपस्थित में मिला।ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी मैनेजमेंट सिस्टम प्रमाणन से जिला कारागार मुजफ्फरनगर को नवाजा गया।आज मुजफ्फरनगर में मीडिया के समक्ष रूबरू होते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह रिश्वतखोरी के विरुद्ध  एक अंतर्राष्ट्रीय मानक है और भारत में पहली बार किसी कारागार को इस प्रमाणन से नवाजा जा रहा है, यह मुजफ्फरनगर जनपद और कारागार के लिए गौरव की बात तो है ही वहीं सरकार के लिए भी बड़ी उपलब्धि है कि मुजफ्फरनगर जेल को आज इस प्रमाणन से सुशोभित किया गया. इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रतिनिधि ISO ने कहा कि ISO 37001:2016 एंटी ब्राईबरी रिश्वतखोरी के विरुद्ध नया अंतर्राष्ट्रीय मानक है जिसे संगठनों को रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणाली लागू करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, यह उन उपायों की श्रृंखला निर्दिष्ट करता है जिन्हें आपका संगठन रिश्वतखोरी को रोकने, पता लगाने और संबोधित करने में मदद के लिए लागू कर सकता है, ISO  37001:2016  का उपयोग किसी भी संगठन द्वारा किया जा सकता है चाहे वह बड़ा हो या छोटा, चाहे वह सार्वजनिक, निजी या स्वैच्छिक क्षेत्र में हो और किसी भी देश में हो। एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और सीमेंस कंपनी सहित क्ई उच्च प्रोफाइल कंपनियों ने नैतिक व्यवसायिक सुधारो और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए हर ISO  37001:2016  प्रमाणन प्राप्त किया है, रिश्वतखोरों के खिलाफ यह एक वैश्विक मानक है, ISO 37001:2016  एबीएमएस प्रमाणन दुनिया भर में रिश्वत विरोधी प्रबंधन प्रणालियों के लिए तेजी से स्वर्ण मानक बन रहा है, बहुत खुशी और गौरव की बात है कि मुज़फ्फरनगर जेल ने समूचे भारत में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है, इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा सहित समस्त कारागार परिवार को शुभकामनाएं संप्रेषित की और आशा जताई कि इस प्रकार के सराहनीय कार्य निरंतर होते रहेंगे और एक पारदर्शी व्यवस्था में बड़ा सहयोग इसी प्रकार बना रहेगा, मुज़फ्फरनगर जेल ने पहले भी इस प्रकार के सराहनीय प्रमाणन हासिल किये है जो इस बात का प्रतीक है कि बंदी सुधार गृह की संकल्पना पूरी हो रही है, इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि यह प्रमाण पत्र कारागार प्रशासन के नैतिक मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था तथा रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार रोधी कार्यप्रणाली को प्रतिबिंबित करता है, मुजफ्फरनगर जेल समय-समय पर बेहतर कार्यों को करती आई है और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी, यह मुजफ्फरनगर जेल के लिए बड़े गौरव की बात है कि पूरे देश में यह प्रमाणन केवल मुजफ्फरनगर जिला कारागार को अभी तक प्राप्त हुआ है,  इस अवसर पर  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को सामाजिक संगठनों द्वारा देश की पहली प्रमाणन प्राप्त वाली जेल बनने पर पुष्प एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया और आशा जताई गई कि जिला कारागार मुजफ्फरनगर निरंतर इसी प्रकार प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने मिशन को अंजाम देती रहेगी।

Friday, June 7, 2024

भीषण गर्मी में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने किया गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी जोकि हमेशा की तरह आज भी अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थी जनसुनवाई करने के उपरांत आज करीब दोपहर 02:30 बजे एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने भीषण गर्मी में बुढ़ाना नगर पंचायत बुढाना में बनी कान्हा गौशाला का स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध चारे, भूसा, चोकर आदि के स्टॉक का निरीक्षण किया गया, गो आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। गोवंश को भीषण गर्मी से बचाव हेतु एसडीएम बुढाना द्वारा वहां पर उपस्थित केयरटेकर को सभी गोवंश पर पानी का छिड़काव (फोगिंग) व नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। एसडीएम बुढाना ने उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। केयरटेकर को गो आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

Friday, May 31, 2024

हीट वेव को लेकर एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने किया क्षेत्र के विभिन्न वाटर कुलरों का निरीक्षण।


मुज़फ्फरनगर। जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आमजन को राहत देने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार के दिन भी नौतपा की प्रचंड गर्मी के बावजूद एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने स्वयं विभिन्न जगह जाकर स्वयं औचक निरीक्षण किया। आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य से पिछले कई दिनों से एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं निरीक्षण किये जा रहे है कभी अस्पताल में तो कभी विधुत की आपूर्ति सुचारू रूप से करने हेतु विधुत विभाग में,  उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा  लोगों की जनसुनवाई में समस्याएं सुनी जा रही तथा शिकायतों का त्वरित गुडवत्तापूर्ण समाधान कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम बुढाना ने नगर पंचायत बुढाना में लगे वाटर कूलर, प्याऊ आदि का औचक निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना को दिए। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत आज वाटर कूलरो का निरीक्षण किया गया है जिसमें नगर पंचायत बुढाना में कुल 24 स्थानो पर वाटर कूलर लगे हुए हैं जिस पर मेरे द्वारा सभी का निरीक्षण किया गया है कुछ वाटर कूलर पर रेफ्रिजरेटर तकनीकी कारणो से खराब हो गए हैं। जिनको सही कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना को दिए गए हैं।

Thursday, May 23, 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दृष्टिगत अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां।



मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में मतगणना स्थल पर मतगणना के दिन होने वाली तेयारियो को लेकर प्रभारी अधिकारी/सहायक  प्रभारी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बैठक की ।
बैठक में सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ,एडीएम एफ गजेंद्र कुमार सिंह ,सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप भी बैठक में उपस्थित रहे। मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग की व्यवस्था, पानी भोजन सुरक्षा व्यवस्था एंट्री गेट पार्किंग मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग , संबंधित आदि की जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण उत्तरदायित्व ढंग से निर्वहन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को मतगणना कार्मिकों की तैनाती एवं प्रशिक्षण के लिए, सिटी मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी पास, सीएमओ को चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी , व एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव , एसडीएम एआरओ पुरकाजी निकिता शर्मा, एसडीएम बुढ़ाना मोनालिशा जोहरी, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, एसडीएम तहसीलदार संजय कुमार के साथ साथ खाद्य विभाग आबकारी विभाग समाज कल्याण विभाग बिजली विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग फायर बिग्रेड विभाग के अधिकारी भी मोजूद रहे l