Showing posts with label सोशल. Show all posts
Showing posts with label सोशल. Show all posts

Saturday, March 16, 2024

तेजस फाउंडेशन ने तेजस हेल्थ केयर के रूप में मुजफ्फरनगर शहर में शुरू की फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन की सेवा।


मुजफ्फरंगर। तेजस फाउंडेशन ने तेजस हेल्थ केयर के नाम से मुजफ्फरनगर जनपद में अपने पहले फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर की शुरुआत की। पटेल नगर स्थित इस पहले सेंटर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गौरव स्वरूप जी ने फीता काटकर की l तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने पटेल नगर स्थित कार्यालय पर बताया पिछले काफी समय तेजस फाउंडेशन निरंतर सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवाएं देती आ रही है अभी तक तेजस फाउंडेशन जनपद में विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कैंपों के माध्यम से अपनी सेवाएं देती आ रही है चाहे वह हड्डियों में कैल्शियम की जांच, मुफ्त ब्लड जॉच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप व अन्य प्रकार के कैंप करके जनपद के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचता रहा है l उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि अब तेजस फाउंडेशन जनपद वासियों को एक रेगुलर स्वास्थ्य सेवा पटेल नगर स्थित इस केंद्र के माध्यम से मुहैया कराएगी संजय मिश्रा ने बताया कि यह तेजस फाउंडेशन का पहला फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर बनाया गया है शीघ्र ही जनपद में एक और केंद्र की स्थापना की जाएगी जिसके माध्यम से जनपद के अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गौरव स्वरूप ने पटेल नगर स्थित तेजस फाउंडेशन से इस केंद्र की फीता काटकर शुरुआत की एवं तेजस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की इस सामाजिक कार्य के लिए हौसला अफजाई की एवं बताया कि तेजस फाउंडेशन पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रही है जो बहुत ही परोपकार का कार्य है एवं उन्होंने तेजस फाउंडेशन को अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने के लिए आस्वस्त किया l तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का मोमेंट पटका एवं माला पहनकर सम्मान किया l तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि पटेल नगर स्थित इस केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनुज कुमार होंगे जो की शहर में एक वरिष्ठ फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन डॉक्टर के रूप में मशहूर हैं l तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारी अरुण प्रताप सिंह ,अमित गोयल, प्रशांत कुमार एडवोकेट ,शिखा अरोड़ा, शिवम अरोड़ा ,दीपक सर्राफ, डॉ अनुज कुमार के साथ इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी निधिश राज गर्ग, डॉ दीपक गोयल जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला एवं जैन कन्या इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ शहीद भगत सिंह एकता दल के संयोजक अनमोल रतन छाबड़ा  एवं जिला अध्यक्ष पवन मित्तल संयुक्त व्यापार संगठन के संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष प्रमोद त्यागी अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष पंकज त्यागी व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा मंडी सभासद विकल्प जैन भारतीय कॉलोनी सभासद राहुल पवार स्काउट गाइड कमिश्नर भारत भूषण अरोड़ा सराफ बाजार से दीपक सरराफ के साथ-साथ मनीष चौधरी गिरीश पाहुजा भारत सिंगल रोहित शर्मा संजय गौतम संजय काका जनार्दन विश्वकर्मा सुरेंद्र मित्तल अचिन शर्मा रमेश पंचल पवन पांचाल अमन सिंघल आशुतोष खन्ना हरीश पालीवाल देव शर्मा अमन कुचल हरिओम शर्मा राघव नितांत दिनेश एडवोकेट धर्मेंद्र बालियान योगेंद्र त्यागी विवेक त्यागी शिवम त्यागी काका बीके अग्रवाल अमित  जी मनमोहन भारतीय शैलेंद्र गुड्डू संदीप सिंघल मयंक अग्रवाल अजय पाल सुबोध दीक्षित राजकुमार मलिक एडवोकेट संजय गौतम राजेंद्र कौशिक अरविंद नितिन जैन सौरभ मित्तल बॉबी शर्मा आदि नगर वासी उपस्थित रहे l