Showing posts with label शामली. Show all posts
Showing posts with label शामली. Show all posts
Monday, March 4, 2024
मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही।
शामली,कैराना के सरकारी हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं बढ़ गई है।प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के निर्देशन में माननीय उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियो को अस्पताल में आने वाले मरीजों की पूर्ण निष्ठा से,सेवा भाव से इलाज के लिए आदेश जारी कर रखा है।मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है। कैराना ,शामली के सरकारी हॉस्पिटल में कई एमबीबीएस एमडी डाक्टर जनता की सेवा में 24घंटे उपलब्ध है।महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी के अलावा बड़े ऑपरेशन भी कैराना के सरकारी हॉस्पिटल में ही किए का रहे है।जो मरीज ज्यादा सीरियस होते है,उनको एम्बुलेंस में जिला चिकित्सालय में भेजा जाता है।शामली में मुंदेट् गांव वाली नहर पे बहुत ही विशाल मलटी स्पेशिलिटी जिला चिकित्सालय बनाया गया है।जिसमें हर बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है।शामली के जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन, एमआरआई,अल्ट्रासाउंड आदि सभी सुविधाए उपलब्ध है। शामली के जिला चिकित्सालय में आंखो के डाक्टर, हद्दी के डॉक्टर,महिलाओं की डाक्टर, दिल के डॉक्टर,पेट के डॉक्टर आदि बहुत सरी बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है।जनता को सरकार द्वारा डी जा रही इन सभी मुफ्त की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।प्राइवेट हॉस्पिटल में तो ये सब सुविधाए लेने के लिए हजारों लाखो रुपए खर्च करने पड़ते है ।
Wednesday, February 21, 2024
इकरा हसन समाजवादी पार्टी की कैराना से प्रत्याशी घोषित।
कैराना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करनी शुरू कर दी है इसी सूची में कैराना लोकसभा से पूर्व सांसद स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित किया है। स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन का समाजवादी पार्टी में डंका बजता था पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव कभी उनकी कोई बात नहीं गिराते थे। इकरा हसन समाजवादी पार्टी के लिए बहुत ही मजबूत प्रत्याशी है। पिछले कुछ समय से इकरा हसन ने क्षेत्र में जाकर अपनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली इकरा हसन के के पिता स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर हसन चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं इकरा हसन की माताजी तबस्सुम हसन भी बसपा से लोकसभा सांसद रह चुकी है इकरा के भाई नाहिद हसन भी कैराना से विधायक है। पूरा का पूरा राजनीतिक परिवार है। इकरा हसन के लोकसभा चुनाव लड़ने से भाजपा की रहे आसान नहीं होगी इकरा हसन एक ऐसे प्रत्याशी है जो भाजपा के प्रत्याशी को खुली चुनौती दे रही है और पटकनी भी दे सकती है।
शरद शर्मा
समाचार सम्पादक
Wednesday, November 29, 2023
खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण एक्सपायर टॉफी,चॉकलेट,नमकीन आदि खाद्य पदार्थ दुकानों पे धडल्ले से बिक रहे है।
अभिषेक चौधरी
शामली। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जल्दी में रहता है।इसी कारण जब हम दुकानों पे खाने पीने का सामान खरीदने जाते है तो उसकी डेट चेक नहीं करते।जिस कारण हम अनेक बीमारियों को न्योता देते है।बच्चो को तो मालूम ही नहीं होता कि टॉफी चॉकलेट की डेट एक्सपायर भी होती है।इसलिए नासमझी में वे इन चीजों को कहा जाते है जो कि धीमे जहर का काम करते है और बच्चो में अनेकों बीमारियों को जनम देते है।अगर खाद्य विभाग समय समय पे दुकानों में जाकर डेट चेक करे तो ये समस्या अपने आप ही खतम हो जाएगी।लेकिन ऐसा नहीं होता है।इसलिए जनता को खुद ही जागरूक रहना चाहिए।और हर चीज को डेट चेक करके लेना चाहिए।और अपने छोटे बच्चो को भी समझना चाहिए कि वे टॉफी चॉकलेट को तारीख देखकर ही खाए।खाद्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाही ना करके सजगता से दुकानों पे जाकर स्टोक चेक करना चाहिए।और जनता को भी इस बारे में समझना चाहिए।
Subscribe to:
Posts (Atom)