Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

Monday, July 22, 2024

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, तथा पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण।

मुजफ्फरनगर/खतौली। कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाए रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ ध्रुवकांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस अधिकारीयों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत स्थित कस्बा खतौली, गंगनहर पटरी, गंगनहर पुल, भंगेला, एनएच-58 आदि स्थानों पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान एडीजी मेरठ जोन द्वारा कावंड़ियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति तथा नीचे रखे ट्रांसफार्मरों की बेरिकेडिंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों,  बैरिकेडिंग व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था,  किसी अप्रिय घटना घटित होने पर कांवड़ियों के लिए त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस खड़ी करने / मैडिकल कैंप हेतु चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही उनके द्वारा उपस्थित अधिनस्थ अधिकारी / कर्मचारीगण को कांवड़ियों की हरसम्भव सहायता करने, कांवड़ मार्ग पर लगातार पैट्रोलिंग करने, पुलिस मित्रों से समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, कांवड़ मार्ग की ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर अवैध कटों पर बैरिकेडिंग करने, बरसात के मौसम में गंगनहर में जलबहाव अत्याधिक तीव्र होने के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए गंगनहर में प्रवेश करने वाले सम्भावित स्थानों पर बैरिकेंडिग करने, जलभराव एवं सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने, अपने-अपने सर्किल / थानाक्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, जन प्रतिनिधियों, होटल / ढाबा संचालकों / स्वामियों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली  रामआशीष यादव प्रभारी निरीक्षक खतौली  उमेश रोरिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


Thursday, July 11, 2024

72 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित किया।


मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाईन जनपद मेंरठ में आयोजित 72 वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता- 2024 में जनपद मुजफ्फरनगर की महिला आरक्षी कुसुम द्वारा वालीबॉल, हैण्डबॉल व सेपक टकरा तथा महिला आरक्षी शालू व नीलू द्वारा हैण्डबॉल में प्रतिभाग किया गया। महिला आरक्षी कुसुम द्वारा वालीबॉल, हैण्डबाल में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल तथा सेपक टकरा प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया गया । महिला आरक्षी शालू व नीलू द्वारा हैण्डबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर मुजफ्फरनगर पुलिस को गौरवान्वित करने वाली महिला आरक्षियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी। 
सम्मानित खिलाड़ी-महिला आरक्षी 988 कुसुम रिजर्व पुलिस लाईन, महिला आरक्षी 481 शालू रिजर्व पुलिस लाईन, महिला आरक्षी 1230 नीलू रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर।

Monday, June 24, 2024

बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम की नशे के विरुद्ध एक बड़ी उपलब्धि।


मुज़फ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा अपनी चिर परिचित और दबंग शैली में कार्य करते हुए एक बार फिर नशे के सौदागरों को जेल भेजने के चलते चर्चाओं में है उनकी चर्चाओं को आज तब बल मिला जब उन्होंने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खाने पर विवश किया नशा समाज के लिए बहुत ही घातक है और युवा पीढ़ी को खोखला बना देता है इसी पर कुठाराघात करते हुए आज आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम उपनिरीक्षक ललित कसाना व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उपनिरीक्षक जयवीर सिंह व हैड कॉस्टेबल संजय कुमार,हैड कॉस्टेबल नीरज त्यागी,कॉस्टेबल नकुल सांगवान,कॉस्टेबल अंकुर कुमार,कॉस्टेबल राजीव अत्रि व कॉस्टेबल अनुज कुमार ने दो शातिर नशा माफियाओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उनकी है नशे के विरुद्ध एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान 02 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को बुढ़ाना कांधला मार्ग पर गढ़ी सखावतपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 500 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण- थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली 01 गाड़ी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तगण बुढ़ाना- कांधला मार्ग पर आने वाले हैं। इस सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनो की चैकिंग करने लगे। कुछ समय पश्चात मेरठ की ओर से 01 कार आती हुई दिखाई दी जिसे चैकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया तो कार सवारों द्वारा बैरियर की साईड से कार को लेकर भागने का प्रयास किया गया। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा साहस का परिचय देते हुए कार सवारों को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) तथा तस्करी मे प्रयुक्त 01 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 252/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम  शशांक पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली व रजत पुत्र मुनीश दीक्षित निवासी मौहल्ला अंसारी थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली।बरामदगी- 500 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख) व 01 फोर्ड फिएस्टा कार नं0- यू0पी0 15 बीजे 7720 व पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की कार्य करते हैं तथा बरेली में अज्ञात व्यक्ति से मादक पदार्थ लेकर  उसे जनपद शामली के विभिन्न क्षेत्रों मे ऊँचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं।नोट-गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण हैं । थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

Wednesday, June 19, 2024

मिमलाना रोड निवासी गर्भवती महिला के साथ परचून की दुकान वाले ने अपने बेटो संग मिलकर की बदतमीजी व मारपीट।



मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिमलाना रोड निवासी गर्भवती महिला का है महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह गली नंबर 31 में मिमलाना रोड की निवासी है महिला बताया कि वह लियाकत की दुकान पर बच्चों के लिए सामान लेने गई थी जहां पीड़ित महिला ने सामान लेकर दुकानदार लियाकत को सामान के पैसे दे दिए किंतु लियाकत दुकानदार कहने लगा कि यह नोट फटा हुआ है दूसरा दे दो, महिला ने दूसरा नोट दिया तो लियाकत ने पीड़ित महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपने बेटों के साथ मिलकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर डाली जिससे पीड़ित महिला को पेट वह अन्य जगहों पर काफी छोटे आई है जिसका इलाज मिमलाना रोड स्थित गोयल नर्सिंग होम में चल रहा है जहां महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है प्रकरण की सूचना पीड़ित महिला के परिजनों ने नगर कोतवाली पुलिस को दी पीड़ित महिला ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और उल्टे ही हमारे परिवार के लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है जो बिल्कुल गलत है पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने मुखातिब होते हुए प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Tuesday, June 11, 2024

पीड़िता ने लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार।

मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बल्लूपुरा मजरा सिसौना निवासी एक लड़की ने ग्राम रेई के रहने वाले युवक पर ब्लैकमेल करने के बाद बलात्कार करने का लगाया आरोप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को दिया प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह से मिलने के बाद पीड़ित लड़की ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी काला उर्फ जुल्फकार के कोल्हू पर काम करने के कारण काला पुत्र जुल्फकार से जान पहचान हुई थी जिसने पीड़िता को अपने झूठे प्यार में फंसा लिया और कुछ अश्लील फोटो तैयार कर लिए थे फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा घटना दिनांक 29 मई 2024 को समय करीब 11:00 बजे रात्रि की है आरोपी काला ने पीड़िता को फोन करके कहा कि घर से बाहर आ जाओ नहीं तो तुम्हारे भाई को जान से मरवा दूंगा तभी पीड़िता घर के बाहर आईं तों सफेद रंग की गाड़ी जिसमें इरफान उर्फ फ़ानी पुत्र कूड़ा निवासी रेई ने पीड़िता को गाड़ी के अंदर खींच लिया और काला गाड़ी लेकर भाग लिया तभी पीड़िता को इन लोगों ने दिल्ली होटल में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया और तीन-चार दिन के बाद मेरठ होटल में लेकर गए वहां भी आरोपी काला व इरफान ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और पीड़िता को शादी का झांसा देकर काला के द्वारा धर्म परिवर्तन कराने व गोमांस खिलाने का दबाव बनाने का प्रयास किया पीड़िता के द्वारा विरोध किया गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर ब्लैकमेल करते हुए पीड़िता से 30 हजार रुपए व सोने चांदी के जेवरात एठ लिए पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता ने शादी के लिए जेवरात व नकदी रखी हुई थे उक्त घटना के 15 दिन बाद पीड़िता की शादी थी और पीड़िता का रिश्ता हो चुका था इस घटना के संबंध में दिनांक 30 मई 2024 को एक प्रार्थना पत्र थाना छपार में दिया गया था परंतु थाना छप्पर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही आरोपियों के विरुद्ध नहीं की गई थी पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी काला व इरफान पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए और अभी तक पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया है पीड़िता के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की गई है।

Sunday, June 9, 2024

ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना को स्थानांतरण होने पर गणमान्यों व समस्त स्टाफ सहित पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई।

मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली पर तैनात थानाध्यक्ष सुनील कसाना को आज थाने पर विदाई दी गयी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों व समस्त स्टाफ सहित पत्रकारों ने उनके शानदार कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए। पुरकाजी थाने पर तैनाती होने पर बधाई होते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।
सुनील कसाना 17 मई 2023 से थाने पर तैनात थे। इस दौरान एस एस आई राजेश यादव,जटवाड़ा चौकी प्रभारी एस आई नीरज यादव,शिवराज तोमर,मशकूर अली,रविन्द्र परिहार,देवेन्द्र सिंह,महेन्द्र Bसिंह,कॉन्स्टेबल विजय मावी,मौन पाल ,सचिन कुन्तल, इसके अलावा मौलाना मौ.सालिम,बबलू कुमार बेहड़ा सादात,अशोक वर्मा, शाहनवाज खेड़ीफोरोज़ाबाद, मौ.नवाब जटवाड़ा,शाहनवाज़ कमहेड़ा,मौ.समी,संजय कुमार मीराँवाला,संदीप कुमार, शहज़ाद मुखिया, गुफरान तेवड़ा,उत्सव कुमार,तेजपाल गंगदासपुर ,ऋषिपाल चौरावाला, डॉ.संजय कुमार व पत्रकार काजी अमजद अली,नूर मोहम्मद मलिक,नरेन्द्र बालियान, वेदपाल कपासिया,एच.आर रहमान,अंकित कुमार,पर्वित कुमार आदि मौजूद रहे।

Sunday, June 2, 2024

खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामीयों के चेहरे पर आयी “मुस्कान”।

मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुम/खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु Launch CEIR ( Central Equipment Identity Register) Portal की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त Traceability Details के आधार पर कुल 12 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया । जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2,00,000/- है। 
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर आम-जनता को उनके खोये/गुम हुए 12 स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।  
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक  महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर,
कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेन्द्र प्रजापति थाना कोतावाली नगर, 
कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकुल बिश्नोई , थाना कोतवाली नगर, म0का0 मंजू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

Saturday, June 1, 2024

सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर दी गयी विदाई।

मुजफ्फरनगर। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी। एसएसपी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री उदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे। 
सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण के नाम व नियुक्ति स्थल-
1. क्षेत्राधिकारी  कृष्ण मोहन सक्सैना आंकिक शाखा, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त)
2. उ0नि0 ना0पु0  रईस अहमद थाना भोपा, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
3.उ0नि0 ना0पु0  देवदत्त शर्मा थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)

Tuesday, May 21, 2024

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना ककरौली का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आदित्य बंसल  द्वारा थाना ककरौली का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  को सलामी दी गयी, जिसके पश्चात  द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया।  द्वारा त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।   गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी कार्यवाही करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त  द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थानाध्यक्ष ककरौली को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा थाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गयी तथा उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Monday, May 20, 2024

मित्रता, सेवा सुरक्षा के भाव को सिद्ध करती दून पुलिस।


देहरादून।कोतवाली ऋषिकेश में विमला देवी निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के द्वारा सूचना दी गई कि उनका 12 व्यक्तियों का ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचा है, ऋषिकेश बस अड्डे के पास उनका बैग, जिसके अंदर एक लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान रखा था, कहीं गुम हो गया/छूट गया है।प्राप्त सूचना पर  कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश से चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारी गण हेड कांस्टेबल राकेश पवार व कांस्टेबल मिथिलेश सकलानी मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा उपरोक्त महिला यात्री के बैग की तलाश करते हुए बैग को ढूंढ कर उसके अंदर रखें सामान एवं एक लाख रुपए नकद सकुशल महिला यात्री के सुपुर्द किए गए।दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपना सामान एवं एक लाख रुपए वापस पाकर महिला यात्री एवं उसके साथ आए अन्य यात्रियों के द्वारा भाव विभोर होकर उत्तराखंड पुलिस की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया है।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा “मिशन-शक्ति” अभियान चलाया जा रहा है। "मिशन-शक्ति" के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है तथा अभियान के अन्तर्गत सराहनीय/उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर  अभिषेक सिंह द्वारा जनपद में “मिशन-शक्ति” एवं महिला सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का गांव/शहर में प्रचार-प्रसार करना, कॉलेजों एवं स्कूल में विद्यार्थियों को सरकारी हैल्पलाईन नम्बरों के बारे में अवगत कराना, महिला द्वारा की गई शिकायतों पर त्वरित गति से कार्वाही करना/कराना, पीडित महिलाओं की मूलभूत सुविधाओ पर ध्यान देने आदि में सराहनीय/उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी 1- म0आ0 1634 श्वेता चौधरी, थाना ए.एच.टी.यू., मुजफ्फरनगर 2- म0आ0 1109 सविता सिंह, महिला थाना, मुजफ्फरनगर को रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर सभागार में प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध  प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sunday, May 19, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा।

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह  द्वारा को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध  प्रशान्त कुमार प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने व आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही  द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। 
तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया  जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

Saturday, May 18, 2024

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित पासपोर्ट शाखा तथा जनसूचना शाखा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश।


मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित पासपोर्ट शाखा तथा जनसूचना शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  एसपी ग्रामीण द्वारा रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आने वाले पासपोर्ट की वेरिफिकेशन एवं मांगी गयी जनसूचनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी की गयी। शाखाओं के अभिलेखों के रखरखाव को चेक करते हुए राजकीय कार्य को समय से सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मीयों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने तथा हेतु निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी पुलिसकर्मीयों से उनकी समस्याओं के बारे मे जानकारी ली गयी तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 


Tuesday, April 16, 2024

बाइक चोरो को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।


अमजद रजा 
मोरना। शुकतीर्थ में आये श्रद्धालु की बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन युवकों को पुलिस ने गंग नहर पटरी पर गिरफ्तार कर लिया था।जिनके पास से दो तमन्चे व चोरी की बाइक बरामद की गयी। सोमवार को आरोपियों को जेल भेजा गया ।
थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहा निवासी विपिन कुमार रविवार को भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में मन्दिर दर्शन के लिये आया था। जब वह बाइक को बाहर खड़ी कर नक्षत्र वाटिका में पहुंचा कुछ देर बाद विपिन वाटिका के बाहर आया तो बाइक को गायब पाया।विपिन ने बाइक चोरी होने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।डायल  112 पुलिस द्वारा सूचना को प्रसारित किया गया। जिसपर पुलिस आसपास के स्थानो पर वाहन चेकिंग में जुट गयी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बेलडा गंग  नहर पुल के पास बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी की बाइक व दो तमन्चे बरामद किये गये। आरोपी दीपांशु व आयुष निवासी नंगला कोयल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उत्तराखंड व एक बाल अपचारी है जो थाना छपार क्षेत्र के गाँव तेजलहेडा निवासी है। के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेजा गया ।

Sunday, April 14, 2024

भोपा पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ एक धरा।


अमजद रजा
मोरना। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये गये। अभियान में एक व्यक्ति को  हजारों लीटर अवैध शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकरी चौकी क्षेत्र के गांव अलमा वाला से अवैध भट्टी चलाकर कच्ची शराब बना रहे एक आरोपी बूटा  सिंह निवासी अलमा वाला थाना भोपा को गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास 60 लीटर अवैध कच्ची शराब व  900 लीटर लहन व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर  गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक योगेश तेवतिया, उप निरीक्षक आशीष खोखर, हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र, व कांस्टेबल टीकम सिंह मौजूद रहे।

Saturday, April 13, 2024

भोपा गंग नहर में कूदकर युवक ने दी जान,शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस।


ग्रामीणों ने पुल के आस पास बेरिकेटिंग लगवाने की प्रशासन से की मांग
अमजद रजा
भोपा:मुजफ्फरनगर सुसाइट पॉइंट बने भोपा गंग नहर पुल से एक युवक ने गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। साहसी ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया। गया सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
थाना क्षेत्र का भोपा गंग नहर पुल सुसाइड पॉइंट के नाम से विख्यात हो चला है। हाल ही में भोपा पुल से दर्जनों व्यक्ति गंग नहर में कूद कर आत्महत्या कर चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर भी एक युवक ने गंग नहर में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद एक युवक ने जान पर खेलकर युवक  को बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवक काफी देर से गंग नहर के आसपास टहल रहा था तभी उसने अचानक पुल से गंग नहर में छलांग लगा दी। गंग नहर में कूदते देख राहगीर पुल की ओर दौड़े। और निकटवर्ती गांव बेहड़ा थ्रू निवासी एक युवक ने जान पर खेलकर उसे बाहर निकाल लिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त अनुज अरोरा निवासी अंसारी रोड मुज़फ्फरनगर के रूप में हुई। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। जो सुबह बिना कुछ बताये घर से निकला था।

Saturday, March 23, 2024

गौकशी, चोरी, गैंगस्टर, हिस्टीशिटर के करीब 18 मुकदमों का अपराधी खालिद की 25 लाख की अवैध संपत्ति पुलिस ने की सील।



"Property Seizure under 14(1) Gangsters Act"
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, तहसीलदार सदर संजय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ब्योम बिंदल, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन व कोतवाली नगर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौकश/ हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी खालिद पुत्र शमशाद निवासी गूलरवाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खालापार थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में स्थित लगभग 25 लाख रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है। अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद द्वारा गौकशी/चोरी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फऱनगर में अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है। 
अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-80 ए) अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध गौकशी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 18 अभियोग पंजीकृत हैं। 
#जब्त की गई सम्पत्ति का विवरण-
-लगभग 25 रुपये की अचल सम्पत्ति-
1.आवासीय क्षेत्र मे बना दो मंजिला मकान (40.128 वर्ग मीटर)
#अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 197/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0स0 345/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0स0 683/19 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. मु0अ0स0 1088/16 धारा 414 भादवि व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. मु0अ0स0 1572/18 धारा 380/457/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. मु0अ0स0 358/16 धारा 380/457/411 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
7. मु0अ0स0 981/16 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
8. मु0अ0स0 1187/16 धारा 102/41 सीआरपीसी व 441/414 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
9. मु0अ0स0 468/15 धारा 380 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
10. मु0अ0स0 400/18 धारा 380/411/457 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
11. मु0अ0स0 493/18 धारा 380/457/411 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
12. मु0अ0स0 452/18 धारा 380/457 भादवि थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
13. मु0अ0स0 510/18 धारा 147/148/149/307 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
14. मु0अ0स0 906/11 भादवि 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
15. मु0अ0स0 364/12 धारा 380/411 भादवि थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
16. मु0अ0स0 1161/19 धारा 7 क्रिला0 एक्ट 43 जुनाईल जस्टिस एक्ट 174/120बी/143/247/147/148/149/388/307/323/332/336/353/427/436 भादवि ¾ सार्वजनिक नुकसान अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
17. मु0अ0स0 169/23 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड 3/25/27 आयुध अधि0 3/8 गौवध अधि0 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
18. मु0अ0स0 299/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर।

शरद शर्मा
समाचार सम्पादक 

Wednesday, March 13, 2024

पुलिस ने पकड़ा कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने वाला गैंग।

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा है जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह काप जाएगी कैंसर वैसे ही एक भयानक बीमारी है, जिसके इलाज में लाखों रुपया खर्च हो जाता है और जब आपको पता चलेगा कि लाखों रुपए के आपके खरीदे गए यह इंजेक्शन नकली है तो यह सुनकर आपकी रूह काप जाएगी क्योंकि उन नकली इंजेक्शनों के लगने से अक्सर लोग ठीक नहीं होते और कैंसर के मरीज मर जाया करते हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसा गैंग पकड़ा है, जो कैंसर मरीजों को कीमो थैरेपी के नकली इंजेक्शन बेचता था। आरोपी हैं विफिल जैन, सूरज, नीरज चौहान, कोमल तिवारी, परवेज, अभिनय कोहली और तुषार चौहान। 
कोमल तिवारी और अभिनय कोहली दिल्ली के नामचीन कैंसर हॉस्पिल में फार्मासिस्ट हैं। ये ओरिजनल इंजेक्शन की खाली शीशी इस गैंग को बेचते थे। फिर उस शीशी में 100 रुपए वाली एंटी फंगल दवा भरी जाती थी। फिर ये इंजेक्शन 1 से 3 लाख रुपए में बिकता था।

Thursday, March 7, 2024

21लाख रुपए की कीमत के 110 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए।


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर खोये/गुम हुए कुल 110 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। नागरिकों द्वारा अपने गुम/खोये हुए मोबाइल फोन को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिन्हें सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप राज्य के विभिन्न स्थानों से कुल 110 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
बरामद किये गये मोबाइल फोन का विवरण:  विभिन्न कम्पनियों के कुल 110 स्मार्ट मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपये)
बरामद करने वाली टीमः-
प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह सर्विलांस सेल,
उ0नि0 राधेश्याम यादव सर्विलांस सेल,
कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी सर्विलांस सेल,
है0का0 दीपक कुमार बासवान सर्विलांस सेल,  
है0का0 राहुल सिरोही सर्विलांस सेल,
का0 सौरभ सहलोत सर्विलांस सेल,
का0 ललित कुमार सर्विलांस सेल, मुजफ्फरनगर।

Tuesday, February 20, 2024

पुलिस ने 85 अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट।


मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नामचीन 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर 150 लोगों जेल भेजने की कार्यवाही की है। इतना ही नहीं 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट तक खोली है। इनमें से 30 को जेल भेजा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपदभर में शातिपूर्वक कराने के लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। पुलिस ने पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वघ्नि डालने वाले असामाजिक तत्वों को चन्हिति करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक थाने पर उनकी सूची तैयार कर उन्हें मुचलका पाबंद किया गया, ताकि कोई अपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस रिकार्ड की बात करें तो पिछले छह माह में पुलिस 85 अपराधियों की ह्ट्रिरीशीट खोल चुकी है। अपराधिक गतिविधि में संलप्ति 30 ह्ट्रिरीशीटरों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने अपराधियों के 35 गैंग पर गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। गैंगस्टर एक्ट में नामजद 150 आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। गैंगस्टर एक्ट में अपराधियों की सम्पति कुर्क करने की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।
छह माह में 125 अपराधी हुए जिला बदर
पुलिस अभी तक 1500 अपराधियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है जिसमे 125 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस सभी ह्ट्रिरीशीटरों की निगरानी भी कर रही है।
क्या कहते हैँ अधिकारी
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां तक कि पुलिस के स्तर पर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। अब तक कई संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा सभी थानाध्यक्षों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नर्दिेश दिए गए हैं।