मुजफ्फरनगर। इंडस्ट्रियल एरिया में बरनाला स्टील पर जीएसटी की छापेमारी की गई, जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में एस आई बी की टीम ने बरनाला रोलिंग मिल में की छापेमारी। लगभग 24 घंटे चली छापेमारी में मिल में मिली भारी अनियमितताएं, एस आई बी की टीम ने 70 लाख रुपए का मिल से वसूला जुर्माना।