दिल्ली/मुज़फ्फरनगर आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी नेता चन्द्रशेखर आजाद पर कातिलाना हमले व उसके पीछे साजिश को बेनकाब करने की मांग को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित धरने में मुज़फ्फरनगर समाजवादी पार्टी से सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी अनेक कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुए तथा धरने को समर्थन दिया।
धरने को समर्थन देते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार व मोदी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ी हुई है। मणिपुर में जंहा दो माह से ज्यादा समय से हिंसा व नरसंहार तथा महिलाओं को सड़कों पर नँगा घुमाकर सामूहिक बलात्कार की घटनाएं देश को शर्मिंदा कर रही है वंही विपक्षी नेताओं पर जानलेवा हमले दहशत पैदा कर रहे हैं।उन्होंने आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमले की साजिश के खुलासे व उनकी पर्याप्त सुरक्षा की मांग को दोहराया। धरने में सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक सहित अनेक सपा कार्यकर्ता पहुंचे।