लखीमपुर खीरी । प्रदेश सरकार के आह्वान पर माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के विशेष नामांकन अभियान को गति देने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति उमेश द्विवेदी ने गुरुवार को छात्र छात्राओं की एक विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया । हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं हाथों में प्ले कार्ड्स लेकर रंग बिरंगी पोशाकों में जब नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकले तो पूरे शहर में छात्र ही छात्र दिखाई पड़ रहे थे । लखीमपुर नगर का दैनिक जीवन कुछ समय के लिए ठहर सा गया था । छात्र छात्राएं पूरे उत्साह के साथ नारे लगाते हुए अपने अपने विद्यालयों की टोलियों के साथ आगे बढ़ रहे थे । रैली में एन सी सी , एन एस एस , स्काउट & गाइड के विभिन्न ट्रुप्स के साथ साथ छात्र छात्राओं के बैंड नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र रहे । भगवानदीन आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज के बैंड अपनी विशेष धुनों के साथ जब नगर के मार्गों पर आगे बढ़ रहे थे तो पूरा वातावरण शैक्षिक उपलब्धियों के इस अदभुत नजारे से सराबोर हो गया । डा. अम्बेडकर पब्लिक इन्टर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करते हुए एक छात्र तिरंगे की पगड़ी बांधे ढोल बजाते हुए जब रैली के आगे आगे चल रहा था तो मानो ऐसा लग रहा था जैसे कि कोई विजय यात्रा निकाल रही हो ।
एन.सी.सी. और स्काउटिंग के कैडेट के मार्च पास्ट और बूटों की आवाज से रैली को मानो चार चांद लग गए हों ।
देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करता हुआ वाहन और उसके आगे जिला स्काउट सचिव डा.के.सी.मिश्र तथा मण्डल स्काउट समन्वयक श्री शशांक पांडेय के कुशल नियंत्रण में ट्रैफिक कंट्रोल का अद्भुत नजारा लखीमपुर शहर ने देखा । पुलिस के वाहन तथा भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से पूरे नगर में तैनात रहा । स्वयं सी.ओ.सिटी श्री संदीप सिंह ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी । रैली में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, एम.एल.सी. सुरेन्द्र चौधरी ,धौरहरा विधायक विनोद अवस्थी, जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा.महेन्द्र प्रताप सिंह ए. डी.एम. संजय कुमार सिंह ,के साथ साथ जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य गण , एन.सी.सी. ऑफिसर्स , स्काउट & गाइड के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन समिति के सभापति उमेश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन को बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार हर बालक तक शिक्षा पहुंचे इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे हम प्रत्येक बालक को शिक्षित कर आधुनिक भारत का निर्माण कर सकें ।उन्होंने जनपद लखीमपुर खीरी में विशेष नामांकन अभियान की सफलता के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा.महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासो की सराहना की । उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत अच्छा कार्य हुआ है। शिक्षक विधायक ने कहा कि विशेष नामांकन अभियान की आज की रैली नहीं ये रेला था जिसके लिए लखीमपुर खीरी के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह तथा उनकी टीम बधाई के पात्र हैं । एक अनुमान के अनुसार लगभग सात से आठ हजार छात्र छात्राओं ने विशेष नामांकन अभियान की रैली में प्रतिभाग किया ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.