Saturday, July 22, 2023

बुढाना पुलिस व एसओजी टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश।


मुजफ्फरनगर। एसओजी टीम व थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को नकली नोट की छपाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 829300/- रुपये के नकली नोट, 11 पेज छपे नोट, नकली नोट छापने के उपकरण  व 01 डस्टर कार को बरामद  किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग नकली नोटों की छपाई बहुत ही बारिकी से करते थे। जिससे कोई नकली नोटों की पहचान न कर सके। नकली नोटों की छपाई के उपरान्त हम लोग इन्हे विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से बाजार में चलाकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः– मंगेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नगवा थाना बुढाना।
प्रवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना।
अनुज पुत्र रोहताश निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत।
अजीम उर्फ नजीम पुत्र बसीर निवासी 4 खम्बा पाकड चौकी शाहजहापुर हालपता गली न0-21 ब्रहमपुरी शीलमपुर दिल्ली।
साकिब पुत्र सादिक निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना।
सागर पुत्र शहजाद निवासी करबला रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फऱनगर।
अभियुक्तों के पास से काफी चीजें बरामद की गई है जिसमें 829300/- रुपये के नकली नोट।
 11 पेज छपे नोट।
01 डस्टर कार UP15BD 0099।
नोट छापने के उपकरण- 10 सीट बटर पेपर, 01 पिन्नी का बंडण्ल, 02 रिम ए4 साईज, 04 लोहे के स्केल, 04 व्हाईट सैलो टेप, 14 ग्रीन सैलो टेप, 04 कटर ब्लेड, 01 कैनन प्रिन्टर ।