Tuesday, July 11, 2023

वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा शिव भक्तों को खीर के प्रसाद का वितरण।

मुजफ्फरनगर। शिव चौक गोल मार्केट में वैदिक सनातन कल्याणकारी ट्रस्ट हरिद्वार परिवार द्वारा शिवभक्तों की लगातार चल रही सेवा के क्रम में खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कावड़ियों ने इतने सरल स्वभाव से प्रसाद ग्रहण किया गया।  जिसको देखकर आस पास बैठे व्यक्तियों ने भी श्रद्धा से नमन किया। प्रसाद को ग्रहण कर यात्रियों ने इस कार्य की खूब जमकर सराहना की उपस्थित सज्जनो ने जो मेहनत की उसका परिणाम सुनकर उत्साह से भर गये। सहयोगी संस्था की कोषाध्यक्ष सोनिया देवी,भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव संगम,एड कृष्णपाल, मांगेराम,योगाचार्य दीपक,निशांत,भूपेन्द्र प्रजापति,वीरपाल आदि मौजूद रहे।
हमारे ऋषियों ने कहा है -
योजनानां सहस्राणि
          *शनैर्गच्छेत्पिपीलिका ।*
*अगच्छन् वैनतेयोऽपि* 
          *पदमेकं न गच्छति ।।*
धीरे धीरे चलकर चिंटी हजारो योजन पार कर जाती हैं । किन्तु चलने की ईच्छा न रखने वाला गरुड एक कदम भी आगे नहीं बढ पाता ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.