Wednesday, July 12, 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने किया प्राचीन सम्भलहेडा शिव मदिंर मे जलाभिषेक।


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा जौली से भूमाहेडी गंगनहर मार्ग का निरीक्षण किया गया‚ जिसके तहत वहां पर लगे सभी शिविरो का भी जायजा लिया गया। इसी के तहत वहां पर उपस्थित भक्तो से वार्तालाप के दौरान उनसे शिवरों में उपलब्ध सुविधाओ के बारे मे चर्चा की गयी।
निरीक्षण के दौरान सभी भक्तो के लिये भोजन व्यवस्था‚ विश्राम स्थल व पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया गया। कांवड़ मार्ग पर भी जगह— जगह लाईटे‚ सी०सी०टी०वी० कैमरो व साफ—सफाई  आदि की व्यवस्था को भी दुरूस्त पाया गया। 
इसी क्रम मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा सम्भलहेडा प्राचीन शिव मंदिर मे शिवलिंग पर जलाभिषेक कर तत्पश्चात दूधाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की व  सम्भलहेडा शिव मंदिर की तैयारियों का निरीक्षण किया। 
 सम्भलहेडा शिव मंदिर मे निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर मे बड़ी संख्या में आने वाले सभी शिव भक्तो को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।उक्त निरीक्षण मे तहसीलदार जानसठ सहित संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.