Wednesday, July 12, 2023

शिव भक्तों की सेवार्थ अमेटी परिषद ने लगाया कावड़ सेवा शिविर।

शिवभक्तों की सेवा करना हमारा परम कर्तव्य: अभिलक्ष मित्तल
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा शिवभक्त कावड़ियों के सेवार्थ एक कावड़ सेवा शिविर का ह्रदय स्थल शिव चौक पर किया गया।
भारी संख्या में शिव भक्तों द्वारा शिविर का लाभ उठाया गया तथा शिविर में हलवा प्रसाद का वितरण अमेटी परिषद द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ किया गया।
इस आयोजन की उपस्थित जनसमूह द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई। शिविर में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवम वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल का सानिध्य भी अमेटी परिषद को प्राप्त हुआ। कावड़ सेवा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय संयोजक श्री सुशील कुमार संगल,श्री अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने कहा की धर्म नगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जनपद में पहुंच रहे कावड़ियों का मुजफ्फरनगर की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत है।इस स्वागत की श्रंखला में आज परिषद द्वारा भोलो के सेवा के लिए कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव मितिन मित्तल द्वारा उपस्थित अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में शिवभक्त कावडियो द्वारा गर्मा गर्म हलवा के प्रसाद का भी लुत्फ उठाया गया।इस अवसर पर अतिन संगल,नवनीत मित्तल,अमित तायल,मयंक गोयल,शलभ गर्ग,अंशुल जैन,अतुल अग्रवाल,सौरभ मित्तल,सचिन सिंघल,विनय अग्रवाल,अंशुल गोयल,शिप्रा गोयल,प्रिय अग्रवाल,गौरव गर्ग,नितिन गोयल,नमन गर्ग सहित काफी संख्या में अमेटी जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.