मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (सर्व) प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी, जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि के नेतृत्व मे अहिल्याबाई चोक पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावडियो भाईयो के ऊपर पुष्प वर्षा की गयी एवं सावन के पावन दिन सोमवार जिसमे अधिकांश भोले व्रत रखते हैं इस लिए कावडियो को फल वितरित किये गये , प्रदेश अध्यक्ष अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी जिलाध्यक्ष सोनू सरवट बाल्मीकि ने संयुक्त रूप से कहा कि सावन के पावन दिनो मे करोडो कांवड़िया हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने क्षैत्रो मे भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं , सावन मे सोमवार के दिन अधिकांश कांवड़िया व्रत रखकर चलते रहते हैं इसी संदर्भ मे आज भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने कांवड़ियों को फल वितरित किए एवं पुष्प वर्षा की , इस अवसर पर जिला महामंत्री नरेश नन्दन बाल्मीकि, संजय रेलवे , मोहित मखियाली , सुरेश कुमार बारी, तरूण , अक्षय कोरी, के साथ साथ छोटे बच्चो में वशं बाल्मीकि, मिष्टी बाल्मीकि, वैष्णवी तायल , मानवी राज , पलक आदि ने भगवान भोलेनाथ के भक्तो के उपर पुष्प वर्षा एवं फल वितरित करके सेवा की।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.