Tuesday, July 11, 2023

एसएसपी द्वारा देर रात्रि में किया गया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण।


मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2023 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन पूर्णरूप से प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में देर रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
एसएसपी द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चेक किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बरसात के दौरान सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही महोदय द्वारा द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए कांवडियों/श्रद्धालुओं को बताया गया कि बरसात के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें, यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होती है तो डॉयल-112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.