Thursday, September 26, 2019

शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में स्थापित नक्षत्र वाटिका में नगर पत्रकारों एवं राज एकेडमी शाहपुर की अध्यापिकाओ द्वारा  वृक्षारोपण किया गया ।

आज शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में स्थापित नक्षत्र वाटिका में नगर पत्रकारों एवं राज एकेडमी शाहपुर की अध्यापिकाओ द्वारा  वृक्षारोपण किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा  वाटिका में रोपित पेड पौधों की सुरक्षा  एवं देख रेख की शपथ ली गई। अध्यापिका जूली,मुस्कान व रीता अग्रवाल के संग छात्र सुफियान, नितिन, शान, अरीबा, हूरेन व अंजर आदि ने शपथ ली। इस अवसर पर  संस्था के प्रबंधक अरविन्द गुप्ता व अध्यापिकाएं रिंकी रानी, आदेश, शिवानी अरोरा,अंजलि,विशाखा, मीनू, गीता, तनु , शुबी,वर्षा, पूजा, हिमांशी, सीमा,मानसी  उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने छात्र छात्राओ से अपील की के वे संस्था में  साफ सफाई एवं सौन्दर्यकरण  पर विशेष ध्यान दे।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.