मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के वाणिज्य संकाय के एमकॉम तृतीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया। मॉं शााकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा जारी किये गये परीक्षा परिणाम मे वैशाली ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रितिका बालियान 80.5 प्रतिशत, तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मौ0 असीक 75.5 प्रतिशत तथा श्रेया जैन 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। एमकॉम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया। इस सफलता का श्रेय उर्त्तीण व टॉपर विद्यार्थियो ने सर्वप्रथम श्रीराम कॉलेज को दिया। उन्होंने कहा कि जहाँ हमे वो स्थान मिल पाया कि हमे अपनी पढाई के प्रति सही अनुशासन व लाइब्रेरी की सुविधा मिल पाई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वैशाली ने कहा कि हमें गर्व है कि हम श्री राम कॉलेज के छात्र है। महाविद्यालय के शिक्षक हमेशा हमारा मार्गदर्शक करते है, पढाई को सर्वप्रथम जीवन का लक्ष्य बताकर हमे अभिप्रेरणा देते है। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रितिका बालियान ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो व माता-पिता को देते हुए कहा है कि माँ-बाप हमारी पहली पाठशाला है लेकिन शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर उसे जीवन मे आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करता है। वही तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्रेया जैन तथा मौ0 असीक ने कहा कि हम पास तभी हो पाते है जब हमारे मार्गदर्शक हमे प्रेरित कर हमारा सर्वांगीण विकास कर हमे शिक्षित कर सफलता का पाठ पढ़ाते है। गुरू बिना ज्ञान नही और हम जो कुछ भी है इन सबकी मेहनत का फल है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को निरन्तर मेहनत और लगन द्वारा ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल तथा श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने सभी उर्त्तीण विद्यार्थियों को बधाई दी और निरन्तर मेहनत और लगन से पढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर डीन प्रबंधन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि सभी उर्त्तीण छात्रों ने विभाग का नाम रोशन किया और हमे भी खुशी है कि हमें भी ज्ञान की वो ललक इन बच्चों मे दिखती है, जो निरन्तर कक्षा मे रहकर सीखने के लिये तत्पर रहते है और यही ललक इन बच्चों को निश्चित ही सफलता के पायदान पर ले जायेगी जो हमेशा अपने विभाग, महाविद्यालय, विवि परिसर की ज्ञान मे चार-चाँद लगायेंगे।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षक डा0 एम.एस. खान, मुकेश कुमार, पूजा रघुवंशी, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, श्वेता गर्ग, नैना बंसल, अभिषेक कुमार, सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
#srgc #परिणाम #shahkumbri #विश्वविद्यालय
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.