Wednesday, June 21, 2023

मंत्री कपिल देव ने नगर वासियों संग योग कर कहा कि प्रकृति और मनुष्य के बीच का सांजस्य है।


मुजफ्फरनगर। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह आयोजित योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर मंत्री कपिल देव क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्वप्रथम गुडमंडी रजवाहा रोड स्थित श्री कालूराम जी के आश्रम में जाकर क्षेत्रवासियों सहित योग किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है, यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है तथा प्रकृति और मनुष्‍य के बीच का सामंजस्य है।
इसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण एवं सभासदों के साथ योगाचार्य रविदत्त धीमान के निर्देशन में योग किया। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मंत्री कपिल देव, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अन्य अधिकारीगण, स्कूल के शिक्षक गण, विद्यार्थियों तथा क्षेत्र की जनता ने योग कर इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार जैन अतिथि भवन बूथ शक्ति केंद्र पर भी मंत्री कपिल देव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के संग योग कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी मुज़फ़्फ़रनगर व ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल के आयोजित कार्यक्रम में जाकर प्रशिक्षकों के साथ योग अभ्यास, प्राणायाम कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योगासन न केवल हमें स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि हमें शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं।
मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिजोर्ट पर प्रबुद्ध जनमंच व श्रीमती ममता अग्रवाल (मूलचंद) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य नम्रता जी व कामेश्वर त्यागी जी के निर्देशन में योग प्रेमियों के संग योगाभ्यास कर बोले कपिल देव कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिए गए इस उपहार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए देशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.