Tuesday, June 6, 2023

जय किसान आंदोलन संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान ।


मुजफ्फरनगर। जय किसान आंदोलन संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया। नवीन मंडी स्थल के गेट नंबर तीन पर स्थित जय किसान आंदोलन संगठन के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त सहारनपुर मंडल अध्यक्ष संजीव देशवाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश के महासचिव सुरेंद्र बालियान, महानगर अध्यक्ष अमित राणा, जिला उपाध्यक्ष राज बहोतरा, नगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल बालियान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पगड़ी, पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि जय किसान आंदोलन संगठन अच्छे लक्ष्य को लेकर चल रहा है और किसानों की समस्याओं का समाधान कराने में जुटा हुआ है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी टीम की ओर से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा कि जय किसान आंदोलन एक ऐसा किसान संगठन है, जो छोटे-बड़े सभी किसानों की समस्याओं का समाधान हर स्तर पर करायेगा। मंडल अध्यक्ष संजीव देशवाल ने कहा कि आगामी एक माह के अंदर जय किसान आंदोलन संगठन की जनपद, ब्लाक एवं न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। 
जय किसान आंदोलन के जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि जुलाई माह में एक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुजफ़्फ़रनगर में कराया जाएगा।
महानगर अध्यक्ष अमित राणा ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों की लडाई में हमारा संगठन पहलवानों के साथ हर तरह की लडाई में साथ रहेगा।इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, अमित राणा, संजीव देशवाल, सुरेंद्र सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, देवेन्द्र चेयरमैन, आत्माराम, चंद्रपाल बालियान, यशपाल सिंह, प्रवीण कुमार, मनोज देशवाल, वाजिद अंसारी, दिनेश शर्मा, आदेश नेहरा, जितेन्द्र सिंह, विनोद कैलावडा, फहीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.