मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के सदस्यों द्वारा जिला बार सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला बार संघ अध्यक्ष, जिला बार संघ महासचवि एवं अन्य सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। जिला बार संघ अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिससे जनपदवासियों में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता बेहद सहनशील, उदार और संयमी हैं। पुलिस और प्रशासन को उनका हमेशा सहयोग मिलता रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारीगण एवं सदस्य तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.