Tuesday, July 4, 2023

कांवड़ यात्रा 2023 के दृष्टिगत शिक्षण संस्थाओं में कब से कब तक अवकाश घोषित।


मुज़फ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कावड यात्रा के कारण जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी मुजफ्फरनगर के आदेश दिनांक 30-06-2023 के द्वारा जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाआं मे दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है।अतः जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों मे अवकाश रहेगा। यदि अवकाश मे कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.