कानपुर।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा द्वारा दिनांक 22 व 23 जुलाई 2023 को हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा में 11वीं आगरा समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों के साथ कानपुर ताइक्वांडो विकास संघ व दिपांजली स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम भी प्रतिभाग किया और *5 स्वर्ण व 1 रजत पदक कानपुर के नाम किया।
पदक विजेताओं का विवरण:-
1. कैडेट बालक वर्ग अंडर 45 भार वर्ग में अहम शर्मा, *स्वर्ण पदक*
2. _जूनियर बालक वर्ग अंडर 48 किलो भार वर्ग_ में *अरनव सिंह, स्वर्ण पदक*
3. _जूनियर बालक वर्ग अंडर 45 किलो भार वर्ग_ में *अभय शुक्ला, स्वर्ण पदक*
4. _जूनियर बालिका वर्ग अंडर 55 किलो भार वर्ग_ में *ऋषिका शर्मा, रजत पदक*
5. _जूनियर बालिका वर्ग इंडिविजुअल पूम्से_ में *ऋषिका शर्मा, स्वर्ण पदक*
कोच पारस सिंह ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में कानपुर का प्रतिनिधित्व कर 5 स्वर्ण पदक कानपुर को देकर कानपुर का मान बढ़ाया है और ओवर ऑल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डॉ० ए.के. शुक्ला जो अभी कानपुर देहात, जिला चिकित्सालय में ई. एन. टी सर्जन के रूप में कार्यत है उन्होंने खिलाड़ियों फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी और संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और संघ के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, रचित, मनीष, अंजली, शुभम आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.