Monday, July 10, 2023

अस्वस्थता जीवन में अभिशाप हैं : सुरेंद्र पाल सिंह आर्य

मुजफ्फरनगर।
अस्वस्थता जीवन में अभिशाप है। किसी भी रोगी के लिए अपना कर्तव्य कार्य तो निभाना दूर की बात है अपना जीवन यापन करना भी कठिन हो जाता है। मोटापा एक तरह का रोग है जिससे शरीर की सारी प्रणालियां बिगड़ जाती हैं । उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में एक बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि मोटापा मनुष्य के लिए एक अभिशाप है । हमारे खानपान की गलत आदतें तथा पाचन प्रणाली का बिगड़ना मोटापे के यें मुख्य दो कारण है। भारतीय योग संस्थान पूरे भारतवर्ष में इस  वर्ष मोटापा रोग निवारण शिविर लगा रहा है। इसी कड़ी में 12 जुलाई 2023 से ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में प्रातः 5:00 बजे से 6:30 बजे तक मोटापा रोग निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में मोटापा रोग निवारक आसन, प्राणायाम के अलावा मोटापा रोगी का भोजन आदि विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा । 
इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि मोटापा रोग के कारण शरीर में अनेक घातक रोग जैसे मधुमेह, हृदय रोग ,कमर दर्द ,घुटनों का दर्द, जोड़ों का दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, स्वास रोग आदि होने का खतरा बना रहता है। इस रोग से बचने का एकमात्र साधन योगाभ्यास है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, केंद्र प्रमुख नीरज बंसल, यज्ञदत्त आर्य, डॉक्टर रामवीर सिंह, वीर सिंह, आचार्य रामकिशन सुमन, कविन्द्र बालियान ,रविंदर धीमान , तुष्यभूषण शर्मा,राकेश गोयल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में भाग लेने वालों के रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किए गए हैं ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.