Thursday, July 13, 2023

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कांवड़ यात्रियों को कराया जलपान।

#सुरक्षा के साथ सेवा भाव।
शाहपुर/मुजफ्फरनगर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में कांवड़ियों की सुरक्षा और हरसंभव मदद करने के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा कस्बा शाहपुर चौकी पर कांवड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कांवड़ियों को फल, पानी, जूस आदि का वितरण किया गया तथा सभी से कुशलता पूछी गयी एवं मार्ग से गुजर रहे कांवडियों का भव्य स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की गयी। समस्त कांवड़ियों द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस का बम भोले के नारों से किए गए स्वागत का जवाब दिया गया। हर्षाेल्लास के वातावरण में बम भोले के नारे लगाते हुए यात्रा को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम, थानाध्यक्ष शाहपुर विनय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.