सहारनपुर। पुलिस कप्तान विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के मार्गदर्शन में थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी में थाने में ऐतिहासिक डिजिटल मालखाना बनवाया है साथ साथ डिजिटल माल खाना,उम्दा किस्म का जिम्नेजियम हॉलव्यायामशाल व हवालात का भी जीर्णोद्धार कराया गया है। लगातार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर सहारनपुर जनपद में चर्चाओं में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र चौधरी एक से एक बढ़कर एक कार्य को अंजाम दे रहे ही कोतवाली मंडी में पुलिस कप्तान डॉ. विपिन ताडा द्वारा डिजिटल मालखाना और जिम उद्घाटन करते हुए कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के प्रयासों को सराहा गया तथा फीता काटकर जिम का उद्घाटन करते हुए एसएसपी ने कहा पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अधिक व्यस्त होने के चलते अपने शरीर पर ध्यान नहीं देते हैं - ऐसे में पुलिस कर्मियों के लिए थाने में ही व्यायामशाला का होना बहुत ही लाभदायक है - इस अवसर पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक - सीओ द्वितीय जितेंद्र शर्मा - मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह -सिटी कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह - थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार - थाना कोतवाली देहात प्रभारी प्रमोद कुमार और थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा! वही डिजिटल माल खाना तैयार करने वाली थाना मंडी टीम को सहारनपुर पुलिस कप्तान ने नगद पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.