Thursday, July 20, 2023

फूड एण्ड़ न्यूट्रीशन के तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 (होम साइंस) फूड एण्ड़ न्यूट्रीशन के तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
एम0एससी0 (होम साइंस) फूड एण्ड़ न्यूट्रीशन के तृतीय सेमेस्टर में तनू ने 89.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। महरीन फात्मा ने 87,6 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और रिया त्यागी ने 86 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी गृह विज्ञान फूड एण्ड़ न्यूट्रीशन की तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षको के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।
श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।
श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 श्वेता राठी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर श्रीराम कालेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल तथा निदेशक डा0 अशोक कुमार, डॉ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना, सोफिया, पायल, काजल मावी, और आयशा गौर ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.