Sunday, July 30, 2023

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को चंडीगढ़ में किया गया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विख्यात जिलों में मुजफ्फरनगर का नाम प्रसिद्ध है यहां के जिला कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जो प्रदेश की जेलो को एक बड़ा संदेश देने का काम किया है और मुजफ्फरनगर कारागार को सुधार ग्रह के रूप में स्थापित किया है इसी के सापेक्ष मे *इंस्टीट्यूट ऑफ करैक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन* (सुधारात्मक प्रशासन संस्थान)  * द्वारा 'rehabilitaion of Prison Inmates:A Re-Look'  (जेल के कैदियों का पुनर्वास:एक पुनरावलोकन) विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र के मुख्य अतिथि * नितिन कुमार* *यादव, आई .ए.एस.,गृह सचिव,चंडीगढ़* प्रशासन तथा हेड कॉर्डिनेटर डॉ.उपनीत लाली द्वारा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को *"प्रशस्ति-पत्र"*  देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण में पांच राज्यों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया तथा जेल के विभिन्न विषयों एवं मुद्दों पर चर्चा हुई, मुख्य रूप से विषय का केंद्र यही था कि किस तरह से जेल से छूटे बंदियों को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के  साथ स्वावलंबी कैसे बनाया जाए, इसी  से संबंधित तमाम  पहलुओं विचारों का आदान प्रदान हुआ, मुज़फ्फरनगर जेल में हुए सुधारों  की वीडियो फोटो देखकर सभी अधिकारी बहुत अभिभूत और प्रभावित हुए,  उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मुज़फ्फरनगर जेल के सुधार और प्रयासों को लेकर जो सफल प्रयोग किये, उनके संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए  अपना व्याख्यान दिया जिसे बहुत सराहा गया, इतना ही नहीं मुज़फ्फरनगर जेल में जो काम हुए उनको भी एक उदाहरण माना गया जिसके लिए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की जमकर सराहना की गई, जेल से छूटकर जाने के बाद बंदियों के पुनर्वास एवं कल्याण विषय पर विस्तृत चर्चा हुई, इस संदर्भ में सीताराम शर्मा के सुझाव एवं राय को  प्रमुखता ही नहीं दी गई बल्कि भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम में उनकी निरतंर उपस्थिति की भी आशा की गई, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को डाक्टर उपनीत लाली ने इस आशय के साथ सम्मानित किया कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने प्रशिक्षण में जेल सुधार एवं बदलाव विषय पर सुधारात्मक विचारों के साथ अपने अनुभवों एवं बेहतर कार्यों से सभी को अवगत कराया और बेहतर तथा ज्ञानप्रद व्याख्यान दिया, डाक्टर लाली ने सीताराम शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई संप्रेषित की। सीताराम शर्मा को इससे पहले भी जेल में बड़े बदलाव एवं सुधारों के लिए समय समय पर कई  महत्वपूर्ण अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है!इस  अवसर पर सुश्री स्मृति धीर,अतिरिक्त सचिव, पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुश्री नवजीत क्लेर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंडीगढ़ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.