एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में केन्द्रीय सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में ’’सम्पर्क से समर्थन’’ अभियान का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप चैयरमैन नगरपालिका रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मीनाक्षी स्वरूप, रेणू गर्ग जिला कमिश्नर स्काउट गाईड, नीरज अग्रवाल एस0डी0 मैडिकल व आलोक गुप्ता प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 नवनीत वर्मा व संकेत जैन तथा मंच का संचालन डा0 विभूति शर्मा ने किया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मीनाक्षी स्वरूप द्वारा केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उनसे आम जन को होने वाले लाभों पर भी प्रकाश डाला साथ ही साथ सभी उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) हेतु केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये मोबाईल नं0 पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन देन के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात रेणू गर्ग द्वारा इस जन सम्पर्क अभियान की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की गई तथा केन्द्र सरकार के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.