Tuesday, August 1, 2023

उपज के स्थापना दिवस पर कोतवाल बुढाना सहित उपज टीम व गणमान्य नागरिकों ने लगाए 21 पौधे।

बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट प्रदेश के बुढाना तहसील अध्यक्ष गौरव पँवार के नेतृत्व में बुढाना के निरीक्षण भवन पर उपज के स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में 21पोधो को रोपित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव गोयल जिलाध्यक्ष उपज मुख्य अतिथि डॉ. फलकुमार पँवार के साथ विशिष्ट अतिथि कोतवाल बुढाना बृजेश कुमार शर्मा,कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामनाथ ठाकुर रहे यहां 21 पौधे लगाए और साथ ही साथ उनके देख रेख की जिम्मेदारी सभी को अलग अलग सोंपी गई। कोतवाली प्रभारी ब्रजेश शर्मा ने कहा की पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत ही शानदार है। हमे अपने बच्चो का भविष्य बचाना है तो सबसे पहले पर्यावरण पर ध्यान देना होगा। सबसे अच्छी बात ये रही कि यहां जो वृक्षारोपण हुआ है उनके पालने की जिम्मेदारी सभी ने ली है अन्यथा ऐसा होता है पौधे लगा दिए मगर उनकी देखभाल नही होती जितने पौधे लगाए है उन्हें अगले साल आकर देखेंगे।    
डॉक्टर फलकुमार पंवार ने कहा कि उपज हमारा संगठन है जिसका स्थापना दिवस साप्ताहिक वृक्षारोपण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है डाक बंगले पर 21 पौधे लगाए गए है ओर इन्हें पालने की भी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। फोटो खिंचवाने ओर वीडियो बनवाने तक ये सीमित नही रहेंगे पर्यावरण बचाना है ताकि आने पाली पीढ़ी के लिए कुछ छोड़ना है तो हमें युद्ध स्तर पर पौधे लगाने चाहिए, इसके अलावा मुज़फ्फरनगर मोरना भोपा शाहपुर जानसठ सहित उपज के नेतृत्व में पूरे जनपद में वृक्षारोपण किया जाएगा। राजीव मोहन गोयल जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट उपज के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे मनुष्य का जीवन जरूरी है वैसे ही वृक्षारोपण भी जरूरी है। आज बुढाना तहसील अध्यक्ष गौरव पंवार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ जो केवल रोपण तक ही नही रहेगा बल्कि इनकी देखरेख भी की जाएगी यही उपज का उद्देश्य है।  इस दौरान अर्जुन पंवार, संजीव बंसल तहसील बुढ़ाना महामंत्री,इसरार त्यागी सचिव, नवदीप मित्तल कोषाध्यक्ष, भाग्य शर्मा उपाध्यक्ष,शौकीन अली ,अमजद रजा, सुभाषचंद्र त्यागी,मोनू ठाकुर ,काज़ी नदीम, गुल्ज़ारूद्दीन नंबरदार ,राशिद सिद्दीकी गोल्डन ,कम्मो ठेकेदार, सन्नी बाल्मीकि,नवीन गर्ग, कुलदीप वर्मा ,तनवीर क़ुरैशी ,नाज़िम मलिक, वसीम राणा, राजन शर्मा,सभासद नितिन शर्मा ,दीपक प्रजापति आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.