Saturday, August 19, 2023

भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला टीम ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीजोत्सव।

मुजफ्फरनगर।
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला ईकाई द्वारा तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस‌ अवसर पर सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहीं सभी ने झूला झूला ओर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संगठन की जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता ने कहा कि ये त्यौहार खुशी और उल्लास का त्यौहार है, हरियाली तीज का अर्थ है मानसून के मौसम में आने वाला त्यौहार. हरियाली का अर्थ है, वह समय जब वातावरण हरियाली से भरा होता है और यह तृतीया तिथि में भी पड़ती है इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है, संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने कहा कि ये पर्व खुशी और प्यार का पर्व है जिसमें परिवार की सभी महिलाएं एकसाथ मिलकर मनाती है
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिनमें रेनू गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने तीज क्वीन को मुक्त पहनाकर सम्मानित किया 
इस अवसर पर कृष्णा जैन, करूणा गुप्ता, रेनू गुप्ता, पूनम जैन, निधि गुप्ता, प्रियंका जैन, संगीता गुप्ता, मेघा मित्तल, उमा गर्ग आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.