मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद अमेटी समय द्वारा सत्र 23-24 की _द्वितीय जनरल सभा_ का आयोजन मित्रता दिवस के उपलक्ष में स्वरूप प्लाजा स्थित एक रेस्टोरेंट में किया। सभा में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यो द्वारा एक दूसरे को मित्रता दिवस की बधाई देते हुए हर सुख दुख में साथ देने का वचन दिया गया।इस दृश्य से सभा ने बहुत ही भावुक पल का एहसास किया।
सभा में संस्कृति सप्ताह चेयरमैन के रूप में वरिष्ठ अमेटीजन शलभ गर्ग को सर्वसम्मति से संस्कृति सप्ताह चेयरमैन नियुक्त किया गया।जिसका सदन द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया।
सभा में संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत किए जाने वाले सभी सेवा कार्यों के आयोजन को लेकर वृहद चर्चा की गई। जिसमे उपस्थित सदस्यो तथा अनुपस्थित सदस्यो द्वारा (दूरभाष के माध्यम से) बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।
अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मित्रता दिवस के अवसर पर सेवा कार्यों के लिए किए गए प्रयास निश्चित ही अमेटी परिषद की _उद्देश्य पूर्ति में सहायक_ होंगे तथा _समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिए प्रेरित करेंगे।_
प्रभु की बनाई इस दुनिया में सभी मनुष्य एक दूसरे के सुख दुख के साथी है और सक्षम मनुष्य द्वारा निर्धन की सहायता करना बहुत बड़ा पुण्य कार्य होता है।
सभा का सफल संचालन सचिव मितिन मित्तल द्वारा किया गया। सभा में अतिन संगल,अमित तायल,मनोज गोयल,अंशुल गोयल,मयंक संगल,नवनीत मित्तल,अकुल अग्रवाल,नितिन गोयल,नितिन गुप्ता,उदय गर्ग,हेमंत मित्तल,सौरभ मित्तल,अंशुल जैन,सचिन सिंघल,अतुल अग्रवाल,विकास जैन, संवित जैन,वैभव गुप्ता,नमन गर्ग,अनुज गर्ग,निकुंज गर्ग,विनय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.