Tuesday, September 12, 2023

15 हजार के ईनामी व 01 वर्ष से वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर। वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर व थाना प्रभारी खतौली मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा 15 हजार के ईनामी व वांछित अभियुक्त को सफेदा मोड नवीन मण्डी के समाने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 06.06.2022 को वादी द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनकी नाबालिग पुत्री को उदय पांचाल उपरोक्त बहला फुसलाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग(मु0अ0स0-281/22 धारा-363,376(3) भादवि व 5/ठ/6 पोक्सो अधिनियम) पंजीकृत किया गया तथा आज दिनांक 12.09.2023 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त उदय पांचाल पुत्र सेन्सरपाल निवासी कैलाशनगर थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार , उ0नि0 सुरेन्द्र राव, है0का0 637 राजीव कुमार, का0 614 राहुल नागर, का0 489 रवि राणा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.