Thursday, September 21, 2023

पुलिस प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन हुआ एक्टिव हटवाया अतिक्रमण।

मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश अनुसार कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाया गया है जहां नोवेल्टी चौक शिव चौक झांसी रानी चौक मीनाक्षी चौक व मेरठ रोड पर लगने वाले फूलों की दुकान व रेहड़ी ठेले अब सुबह से वेंडिंग जोन में लगेगी।
जिन्हें नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक आई कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें रेहड़ी ठेले वालों का नाम पता मोबाइल नंबर कब से कब लग रहा है और मालिक कौन है दर्ज कर आई कार्ड सोपा जाएगा और उनको वैंडिंग जोन में रेहड़ी ठेले लगाने की जगह दी जाएगी।
वही दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर भी पुलिस प्रशासन नाराज हे इसी कारण सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा शिव चौक से नोवेल्टी चौक नोवेल्टी चौक से वापसी एसडी मार्केट  शिव चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई की अपनी दुकान की सीमा में ही अतिक्रमण करें नगर पालिका की जगह पर अतिक्रमण किया हुआ अगर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और सामान जब्त कर लिया जाएगा वही नगर पालिका की सिग्मी किराए द्वारों द्वारा भी नगर पालिका की गैलरी व दुकान के बाहर सड़क तक जो अतिक्रमण किया हुआ है उसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी बहुत नाराज नजर आए और सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि कल से गैलरी आने जाने वाले ग्राहकों के लिए खोली जाए और अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी वहीं पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
लेकिन अगर अब कुछ ठीक ठाक रहा और जनप्रतिनिधियों द्वारा दखलंदाजी नही की गई तो पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनमानस और आने जाने वाले राहगीरों को भी चेन की सांस और राहत मिलेगी और इस अवैध अतिक्रमण  और जाम से भी शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी।
इस अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन द्वारा माइक से लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए भी दिन से ही जागरूक किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.