Saturday, September 16, 2023

एस.एस.पी द्वारा इंजीनियर्स क्लब के सदस्यों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय अभियंता दिवस।

इंजीनियर्स क्लब मुज़फ़्फ़रनगर के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा सर्वप्रथम भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात इंजीनियर्स क्लब के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी तथा कहा कि भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए,उनकी याद में आज देश इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी के कार्यों को सम्मान देने और अन्य इंजीनियरों को सम्मानित करने का दिन है। अभियंता किसी भी देश व प्रदेश के विकास एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र निर्माण में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपना योगदान दें। इंजीनियर्स दिवस इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और राष्ट्र निर्माण में अनगिनत इंजीनियरों के योगदान को हमेशा याद करने का एक अवसर देता है। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.