मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के मौके पर 100 घंटे का एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा अभियान का कमिश्नर सहारनपुर व नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर ऋषिकेश भास्कर यशोद ने किया शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे कमिश्नर को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ संदीप भागिया, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार सहित व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल, शारदेन स्कूल के डायरेक्टर विश्वृत्न गुप्ता ने फूल देकर सम्मानित किया और स्वागत किया कमिश्नर सहारनपुर ने झाड़ू लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया और कई पेड़ भी अधिकारियों के साथ लगाए वही कमिश्नर ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर का मुझे नोडल प्रभारी बनाया गया है और यह 100 घंटे का माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता अभियान है जो 100 घंटे तक चलेगा और इसमें शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जाएगा हमारा मकसद शहर और गांव को सांफ और स्वच्छ रखना है जिससे बीमारियों से बचा जा सके सीडीओ संदीप भागिया ने सभी को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई वही एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर अलका सिंह, फूड अधिकारी चमनलाल, तहसीलदार संजय सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति नगरपालिका की टीम सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.