Sunday, October 15, 2023

जय श्री राम के उद्घोष से रामलीला स्थल हुआ भक्तिमय।

मुजफ्फरनगर। कृष्णापूरी मैं आयोजित श्री रामलीला में लीला के तृतीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं उनके सुपुत्र राघव मिश्रा तथा साथ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल को सौभाग्य मिला कि भगवान गणपति शंकर भगवान और श्री राम की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय मिश्रा जी ने फीता काटकर किया और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी तथा कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित उपस्थित गण मान्य अतिथि को पटका एवं प्रभु श्री राम की छवि प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों ने जय श्री राम के उद्घोष से लीला स्थल को भक्तिमय बना दिया और लीला का भक्ति भाव से अवलोकन किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.