Monday, October 16, 2023

शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में जिला कारागार में भजन संध्या का किया गया आयोजन।

मुज़फ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में कारागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में पधारे माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कपिल देव अग्रवाल द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रख्यात भजन गायक टोनी गोस्वामी एवं मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन पर माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल  द्वारा भी भक्ति-विभोर होकर माँ दुर्गे का भजन गाया गया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर कारागार में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए कारागार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए मंत्री द्वारा अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि सभी बंदी भाईयों पर माता दुर्गा का आर्शीवाद बना रहे तथा माता की कृपा से सभी शीघ्र अपने परिवार में पहुँचे तथा अपराध जगत से मुक्त होकर अच्छा जीवन जियें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं टोनी गोस्वामी भजन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए 'धर्मो रक्षति रक्षतः' का उल्लेख करते हुए कहा कि कारागार में भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम से जहां एक ओर बंदी धर्म लाभ ले रहे है, वहीं दूसरी ओर वे ईश्वर से जुडकर अपराध एवं गलत कृत्यों से दूर हो रहे हैं। भजन संध्या में समस्त बंदीगण आनंदित व भक्ति-लीन नजर आये, जिससे उनके मानसिक तनाव में भी कमी आयी है। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ० परितोष मुदगल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव,भजन मंडली से गौरव, दीपक, आलोक, प्रिया, पिंकी गोस्वामी व अन्य कारागार स्टाफ तथा बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.