मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक के समीप स्थित राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान मे बने स्मारक पार्क एवं जीआईसी मैदान मे बनी जिम आदि की व्यवस्था हेतु प्रशासन द्वारा गठित-क्रीडा स्थल एवं शहीद स्मारक पार्क संरक्षण सौन्दर्यकरण समिति के पदाधिकारियों ने एमडीए की नवागंतुक उपाध्यक्ष कविता मीणा आई.ए.एस का स्वागत किया तथा उनसे नवनिर्मित पार्क के उचित रखरखाव सम्बन्धि विषय पर चर्चा की। इस दौरान एमडीए के सचिव आदित्य प्रजापति भी मौजूद रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर के वक्त क्रीडा स्थल एवं शहीद स्मारक पार्क संरक्षण सौन्दर्यकरण समिति के पदाधिकारियों ने मेरठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंच कर एमडीए की नवागत उपाध्यक्ष कविता मीणा आई.ए.एस का जनपद में आगम न पर उन्हे बुके भेंट कर स्वागत किया तथा जीआईसी फिल्ड में नवनिर्मित पार्क के विषय में चर्चा कर योजना बनाई। इस दौरान अध्यक्ष प्रवीण कुमार जावला एड., डा.जीत सिंह, नरोत्तम पाल सिंह एड.उपाध्यक्ष, धर्मवीर सिंह मलिक कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी मुन्नू मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.