Thursday, October 26, 2023

खेत में नवयुवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी।

कैराना। कोतवाली के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक राजेश उर्फ विक्की कल बुधवार से घर से लापता था। गुरुवार की सुबह गांव के जंगल मे युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला। 
 सूचना पर मौके पर एसपी अभिषेक और सीओ अमरदीप पंहुचे।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर  जांच  की जा रही है।  परिजनों ने बताया कि युवक कल से लापता था।रातभर परिजनों ने तलाश की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.