Tuesday, November 28, 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक।


मुजफ्फरनगर  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय  के साथ अपने कार्यालय कक्ष में दिनांक 29-11-2023 को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मे आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जी सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद की 1000 बेटियों के विवाह का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु सभी तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाये तथा जोडों को अपने कार्यक्रम स्थल तक आने एवं कार्यक्रम उपरान्त अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था भी कर ली जायें।
उन्होनें नगर निकायों के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण हो गया है उनकी गुणवत्तापूर्ण जांच के उपरान्त उनका भुगतान कराया जाये तथा लंबित कार्ययोजना को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक मे समस्त अधिशाशी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.