अभिषेक चौधरी
शामली। एडीएम संतोष कुमार सिंह को युवा एकता समिति ने लिखित में शिकायत दी और कहा कि खाने पीने के पदार्थो में मिलावट का खेल बिना किसी डर के चल रहा है, सरसो का तेल, घी, मसाले,नमकीन,मावा,दूध,में जमकर मिलावट हो रही है।जैसे ही कोई त्योहार आता है,मिलावटखोर और अधिक सक्रिय हो जाते है।युवा एकता समिति के सदस्य राजकुमार सैनी,पवन कुमार,सचिन ,राज, लवकेश मलिक,रवि मलिक,आदि ने शिकायत में कहा कि मिलावट का यह कार्य खाद्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है,इस अनेतिक कार्य पे रोक लगवाई जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.