Saturday, December 16, 2023
श्री शनि देव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन का आयोजन किया।
मुजफ्फरनगर। वहलना गेट मेरठ रोड स्थित श्री शनि देव मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और हवन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान राजकुमार सिंगल उनकी धर्मपत्नी व भाई राहुल सिंघल एवं विनीत सिंगल,सिंगल एग्रो स्टील्स वहलना रहे l इसमें हनुमान चालीसा कीर्तन व हवन प्रेम प्रकाश अरोड़ा व उनकी टीम के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील शर्मा, सुदेश पाल (ओम जी भोज), सुनील (गैस वाले), आनंद (प्रोविजन स्टोर), गुलाब सिंह एडवोकेट (प्रधान ) वहलना, अशोक चौधरी, प्रवीण उपाध्याय ,मोनू चौधरी, शुभम गौड़ (मानू ), सोमपाल भाटी संधावली, ओम प्रकाश उपाध्याय एडवोकेट, प्रदीप चौधरी( दीप मेडिकल स्टोर) मनोज चौधरी जड़ौदा, एवं काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.