Sunday, December 3, 2023

व्यापार संगठनों के पदाधिकारी ने भाजपा की तीन राज्यों में हुई जीत पर आतिशबाजी कर दी हार्दिक बधाई।

मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघर्ष संघ समिति के संरक्षक  कृष्ण गोपाल मित्तल  एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष  संजय मिश्रा  व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने पर मुजफ्फरनगर के हृदय स्थल शिव चौक पर भगवान आशुतोष के समक्ष भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर और आतिशबाजी कर हर्षोल्लास के साथ सभी देशवासियों को प्रचंड बहुमत पर हार्दिक बधाई दी संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल एवं अध्यक्ष संजय मिश्रा  ने संयुक्त ब्यान ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिले पर हम सभी देशवासियों को उनके जनादेश को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करके विपक्षी पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है उसी प्रकार जनता ने अपना यह भी निर्णय लिया आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से यशस्वी मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के साथ सरकार भाजपा की आएगी आज के इस आतिशबाजी एवं मिष्ठान कार्यक्रम मैं राकेश त्यागी सुरेंद्र मित्तल विकी चावला वअरोरा नवीन मित्तल हरि ओम शर्मा बलविंदर सिंह जय इंदर प्रकाश राजेंद्र अरोरा महेंद्र नाथ सचिन शर्मा सुखबीर सिंह शिव कुमार विक्की अरोरा नदीम भाई सचिन अरोरा संहित अन्य व्यापारी बंधु एवं शहर वासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.