Monday, January 8, 2024

एलम में अक्षत वितरण किया गया।

अभिषेक चौधरी
शामली। राम मन्दिर का कार्यक्रम 22जनवरी को है।पूरे देश में तैयारी जोर शोर से है।इसी क्रम में एलम में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया।ढोल नगाड़ों के साथ अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।युवाओं,बुजुर्गो,महिलाओं में जोश देखने को मिला।भाजपा नेता एडवोकेट राहुल वशिष्ठ, निवर्तमान बार काउंसिल अध्यक्ष एडवोकेट राम कुमार वशिष्ठ,लवकेश चौधरी,वरुण पवार ,डा अभिषेक चौधरी, चौधरीसुबोध पवार, सुधीर पवार अक्षय वाल्मीकि,सुधांशु,अदिति, अन्नु,उज्जवल वशिष्ठ, आराध्या आदि राम भक्त उस्थित रहे। सभी में पूरे जोश व राम भक्ति से ओत प्रोत माहौल में अक्षत वितरण किया। जय श्री राम के गगनभेदी नारो से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.