Saturday, January 13, 2024

लक्ष्मण विहार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व।


रचित गोयल 
मुजफ्फरनगर। लक्ष्मण विहार में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व। कार्येक्रम के मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन बंसल  रहे। अमन बंसल ने सभी  को लोहडी की बधाईया दी और कहा ऐसे आयोजन समाज मै सामाजिक रिश्तो को मजबूत् करते है इस पर्व का किसानो के लिए बहुत महत्व होता है लोहडी का पर्व खुशहाली का प्रतीक है सभी को पुनः लोहडी की लख लख बधाईयां। पहले लोहडी आती है उसके बाद मकर् संक्रांति इन दोनो पर्व पर भगवान् सूर्य नारायन् उतरायण की ओर अग्रसर होते है जिसका हिन्दु समाज के लिए विशेष महत्व है ओर ये वर्ष हम सब के लिए अति विशेष भी है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.